Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बंपर टीआरपी का श्रेय खुद को नहीं देते Dilip Joshi, कहा 'इसका क्रेडिट तो...'

Dilip Joshi on TMKOC Top TRP: सोनी टीवी का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वापिस से टीआरपी लिस्ट के शिखर पर पहुंच गया है। ऐसे में जब इसको लेकर दिलीप जोशी से बातचीत हुई तो उन्होंने ताबड़तोड़ टीआरपी का श्रेय अपने आप को नहीं दिया बल्कि किसी और को इन तारीफ़ों का हकदार बताया।

Dilip Joshi on TMKOC Top TRP

Dilip Joshi on TMKOC Top TRP

Dilip Joshi on TMKOC Top TRP: टीवी दुनिया का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अक्सर अपनी स्टोरी लाइन और कलाकारों की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। दशकों से चल रहा ये शो दर्शकों का मनोरंजन करने से कभी नहीं चूंकता। लगातार अच्छे ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से शो आखिरकार टीआरपी लिस्ट में उपर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो अनुपमा को टक्कर देते हुए दूसरे स्थान पर था। ऐसे में मेकर्स के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश हुए। शो में लीड कलाकार के रूप में नजर आ रहे दिलीप जोशी ने इसका कामयाबी का क्रेडिट खुद को नहीं बल्कि किसी और को दिया है।

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ooltah Chashmah) में नजर आ रहे दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत करते हुए कहा कि 'इस बंपर टीआरपी का श्क्रेडिट तो असित मोदी और राइटर्स को जाता है। स्क्रिप्ट मजेदार होनी चाहिए जबकि कलाकार वही है लेकिन कुछ बदल गए हैं। अगर स्क्रिप्ट में जान होगी तो शो के सभी एक्टर्स एक साथ मिलकर अपनी एक्टिंग से कमाल कर सकते हैं। शुरुआत में हम टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 शोज में जगह बनाते थे लेकिन इस बार कमाल हुआ और अब हम नंबर 2 की गद्दी पर विराजमान हैं।'

दिलीप जोशी आगे ये भी बताते हैं कि जब-जब फैंस उन्हे मिले सभी ने एक ही चीज कही कि सर हमारा तो पूरा बचपन आपके शो को देखकर निकल गया। हम आपको देखकर बड़े हुए। स्कूल से लेकर हम नौकरी करने लग गए हैं लेकिन 17 सालों से अपने शो से जुड़े हुए हैं।' दिलीप को अच्छा लगता है की लोग उन्हे ऐसे कहते हैं। बता दें साल 2008 में शो का पहला एपिसोड टेलिकास्ट किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited