Dipika Chikhlia Birthday: 18 साल की उम्र में B-Grade फिल्मों की हीरोइन बन गई थीं दीपिका चिखलिया, रामायण ने बना दिया सीता मां

Dipika Chikhlia Birthday: माता सीता का रोल निभाने वालीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को आज हर कोई जानता है, रामनंद सागर की रामायण में सीता माता का रोल निभाने वालीं दीपिका पहले बॉलीवुड की बी ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

Dipika Chikhlia 59th Birthday

Dipika Chikhlia Birthday: दीपिका चिखलिया आज अपना 59वां जन्मदिन मना रही है। टीवी और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वालीं दीपिका चिखलिया को हर कोई माता सीता के छवि के तौर पर जानता है। रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का रोल निभाने वालीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को आज हर कोई जानता है, रामनंद सागर की रामायण में सीता माता का रोल निभाने वालीं दीपिका को काफी पसंद किया गया था और उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी। हालांकि काफी कम ही लोग जानते हैं कि माता सीता का रोल निभाने वालीं दीपिका पहले बॉलीवुड की बी ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। एक फिल्म में आतंकवादी की पत्नी का रोल निभाने के कारण दीपिका चिखलिया काफी विवाद में भी आ गई थीं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया की जब भी बात होती है तो सभी दर्शकों के भीतर उनकी माता सीता वाली छवि ही नजर आने लगती हैं, हालांकि काफी कम लोग ही यह जानते हैं कि दीपिका माता सीता का रोल निभाने से पहले कई बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी है। 18 साल की उम्र से एक्टिंग की दुनियां में कदम रखने वालीं दीपिका को पहले काफी स्ट्रगल कर चुकी हैं, उन्हें ज्यादा काम ऑफर नहीं हो रहा था, जिस वजह से उन्होंने कई बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया। हालांकि 20-21 साल की उम्र में उन्होंने माता सीता के रोल के लिए ऑडिशन दिया और उन्हें सिलेक्ट भी कर लिया गया। जिसके बाद से तो मानो उनकी दुनिया ही बदल गई।

End Of Feed