Dipika Kakar बच्चे के लिए बनवा रहीं नया घर! Shoaib Ibrahim ने दिखाई एक झलक
Dipika Kakar And Shoaib ibrahim new home after baby birth: दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम उनका बहुत ख्याल रखते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान शोएब, दीपिका का हर पल ध्यान रख रहे हैं। कुछ वक्त पहले शोएब का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो किचन में काम करते नजर आए थे।
dipika kakar and shoaib ibrahim
Dipika Kakar And Shoaib ibrahim new home: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम बेसब्री से अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। दोनों अपनी लाइफ के इस आनंदमय पल को मिस नहीं करना चाहते हैं। ये दीपिका और शोएब दोनों का ही पहना बच्चा होने वाला है। ऐसे में दोनों इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। दीपिका तीसरे ट्राइमेस्टर में प्रवेश कर चुकी हैं। ऐसे में शोएब उनकी और परिवार की अतिरिक्त देखभाल कर रहे हैं। इसी बीच अब व्लॉग में शोएब और दीपिका ने प्रशंसकों को अपने नए कमरे की झलक दिखाई है जिसका रिनोवेशनल हो रहा है।
जी हां, दीपिका कक्कड़ अपने बच्चे के जन्म से पहले घर का रिकंस्ट्रक्शन करा रही हैं। दोनों ने घर में खासतौर पर बच्चे का स्पेस डिजाइन कराया है। वीडियो में जब शोएब, दीपिका से पूछते हैं कि क्या वह नए कमरे के लिए उत्साहित हैं? इसपर दीपिका कहती हैं - 'हां, मेरे पेट में तितलियां महसूस हो रही हैं। अब जब सब कुछ लगभग हो चुका है तो मैं कल्पना कर सकती हूं कि पूरा होने के बाद कमरा कैसा दिखेगा। आज हमारी डिजाइनर ने भी कहा कि वह इस कमरे को इतने दिन में तैयार कर लेंगी। मैं अब देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।'
दरअसल कपल ने दो बड़े बेडरूम की दीवार को बीच से तोड़ लिया है और इसे एक कमरा बनवाया है। इसका एक नया दरवाजा बनेएगा। ऐसे में काफी सारी जगह को लेकर एक साथ मिलाकर एक बड़ा कमरा बना है। दीपिका ने बताया कि एक तरफ हमारे बच्चे का कमरा होगा और अंदर का हिस्सा हमारा बेडरूम होगा। हमारे डिजाइनर कह रहे हैं कि वह ईद तक कमरा दे देंगी। हम सभी इसे लेकर उत्साहित हैं।
वैसे दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम उनका बहुत ख्याल रखते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान शोएब, दीपिका का हर पल ध्यान रख रहे हैं। कुछ वक्त पहले शोएब का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो किचन में काम करते नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
Dhanush ने अपने एक्स ससुर Rajinikanth के जन्मदिन पर बरसाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा-'मेरा थलाइवा...'
Netflix Global Top 10: सलमान दुलकर की फिल्म ने आलिया भट्ट की जिगरा को चटाई धूल, इस लिस्ट में बनाया दबदबा
Raghava Lawrence की एक्शन ड्रामा 'Benz' के जरिए LCU में शामिल होने की अफवाहों पर भड़के R Madhavan, बोले 'मुझे समझ नहीं...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited