Dipika Kakar बच्चे के लिए बनवा रहीं नया घर! Shoaib Ibrahim ने दिखाई एक झलक

Dipika Kakar And Shoaib ibrahim new home after baby birth: दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम उनका बहुत ख्याल रखते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान शोएब, दीपिका का हर पल ध्यान रख रहे हैं। कुछ वक्त पहले शोएब का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो किचन में काम करते नजर आए थे।

dipika kakar and shoaib ibrahim

Dipika Kakar And Shoaib ibrahim new home: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम बेसब्री से अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। दोनों अपनी लाइफ के इस आनंदमय पल को मिस नहीं करना चाहते हैं। ये दीपिका और शोएब दोनों का ही पहना बच्चा होने वाला है। ऐसे में दोनों इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। दीपिका तीसरे ट्राइमेस्टर में प्रवेश कर चुकी हैं। ऐसे में शोएब उनकी और परिवार की अतिरिक्त देखभाल कर रहे हैं। इसी बीच अब व्लॉग में शोएब और दीपिका ने प्रशंसकों को अपने नए कमरे की झलक दिखाई है जिसका रिनोवेशनल हो रहा है।

जी हां, दीपिका कक्कड़ अपने बच्चे के जन्म से पहले घर का रिकंस्ट्रक्शन करा रही हैं। दोनों ने घर में खासतौर पर बच्चे का स्पेस डिजाइन कराया है। वीडियो में जब शोएब, दीपिका से पूछते हैं कि क्या वह नए कमरे के लिए उत्साहित हैं? इसपर दीपिका कहती हैं - 'हां, मेरे पेट में तितलियां महसूस हो रही हैं। अब जब सब कुछ लगभग हो चुका है तो मैं कल्पना कर सकती हूं कि पूरा होने के बाद कमरा कैसा दिखेगा। आज हमारी डिजाइनर ने भी कहा कि वह इस कमरे को इतने दिन में तैयार कर लेंगी। मैं अब देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।'

Dipika And Shoib home

दरअसल कपल ने दो बड़े बेडरूम की दीवार को बीच से तोड़ लिया है और इसे एक कमरा बनवाया है। इसका एक नया दरवाजा बनेएगा। ऐसे में काफी सारी जगह को लेकर एक साथ मिलाकर एक बड़ा कमरा बना है। दीपिका ने बताया कि एक तरफ हमारे बच्चे का कमरा होगा और अंदर का हिस्सा हमारा बेडरूम होगा। हमारे डिजाइनर कह रहे हैं कि वह ईद तक कमरा दे देंगी। हम सभी इसे लेकर उत्साहित हैं।

End Of Feed