Saba Wedding Reception: बड़ी देवरानी से भोजपुरी सुपरस्टार तक, दीपिका कक्कड़ की ननद के रिसेप्शन में सितारों ने बांधा समा

Shoaib ibrahim Sister Saba wedding reception: अब टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने मुंबई में सबा का एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा। इसमें टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज पहुंचे।

deepika kakar sister in law Saba wedding reception

Dipika Kakar Sister in law Saba wedding reception: टीवी अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा की हाल ही शादी हुई है। शोएब ने अपने गृहनगर मौदहा, उत्तर प्रदेश में बहन की शादी के सभी फंक्शन किए, जो कि तीन दिनों तक चले। इस शादी में करीबी रिश्तेदार, परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। यहां तक कि शोएब और उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ ने शादी की सभी रस्मों को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने मुंबई में अपने इंडस्ट्री के फ्रेंड्स को इनवाइट करने के लिए सबा का एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा।

सबा के वेडिंग रिसेप्शन में शोएब और दीपिका के करीबी दोस्त और उनके शो के कई को-स्टार पहुंचे। इस दौरान गौहर खान, जैद दरबार, आयुषी खुराना, शगुफ्ता अली, जया ओझा, जयति भाटिया, निमिशा वखारिया, टीवी सीरियल बड़ी देवरानी फेम काजोल श्रीवास्तव, भोजपुरी स्टार संभावना सेठ और उनके पति अविनाश को ग्लैम लुक में देखा गया। ट्रेडिशनल अवतार में सभी टीवी सितारे बेहद स्टनिंग लग रहे थे। वहीं शोएब और दीपिका दोनों ही रिसेप्शन वैन्यू पर यह सुनिश्चित करने के लिए जल्दी पहुंचे कि रिसेप्शन के लिए सब कुछ ठीक है।

दीपिका और शोएब पिक्चर परफेक्ट लग रहे थे। दीपिका ने गोल्डन लहंगा पहना और अपने लुक को सिंपल रखा तो वहीं शोएब ने ब्लैक बंदगला शेरवानी पहनी थी। वहीं सबा और उनके पति खालिद अपने रिसेप्शन में खास अंदाज में पहुंचे। कपल काफी स्टनिंग लग रहा था। सबा ने बैंगनी रंग का आउटफिट चुना, जबकि खालिद ने काले रंग की शेरवानी पहनी थी।

आपको बता दें, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की लाडली ननद सबा इब्राहिम की शादी खालिद नियाज उर्फ सनी संग हुई है। सबा और सनी पिछले 7 सालों से रिलेशन में रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद सबा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दी थी।

End Of Feed