Dipika Kakar का प्री- मैच्योर बेबी NICU से आया बाहर, शोएब इब्राहिम ने फैंस को दी गुडन्यूज

Dipika Kakar - Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। कपल अपने फैंस को लगातार बेटे की तबीयत के बारे में बता रहे हैं। शोएब ने बताया कि बेबी को NICU से शिफ्ट कर दिया है लेकिन अभी उसे ऑब्जर्वेशन में कुछ दिन के लिए रखा है।

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim (credit pic: instagram)

Dipika Kakar - Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर में 21 जून को किलकारियां गूंजी थी। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था। बच्चे की डिलवरी प्रीमेच्योर हुई थी इसलिए उसे इतने दिन से NICU में रखा गया था। शोएब और दीपिका अपने बेटे की सलामती के लिए दुआ कर रहे थे। कपल ने अपने फैंस से भी कहा था कि उनके बच्चे के जल्द ठीक होने की दुआ करें। अल्लाह ने उनकी दुआ सुन ली है। शोएब ने अपने फैंस को बताया कि उनका बेटा NICU से बाहर आ गया है। बच्चे को अभी नॉर्मल वॉर्ड में रखा गया है और उसे जल्द घर लेकर जाएंगे।

शोएब ने फैंस संग शेयर की गुडन्यूज

End Of Feed