Bigg Boss 17 में कदम रखेंगी दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम! भाभी की तरह अभी से गड़ी है ट्रॉफी पर नजर
Saba Ibrahim Reveals About Entering In Bigg Boss 17: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपने व्लॉग्स से सबका खूब दिल जीतती हैं। हाल ही में उन्होंने 'बिग बॉस 17' में कदम रखने की बात पर चुप्पी तोड़ी है।
'बिग बॉस 17' में होगी सबा इब्राहिम की एंट्री
Saba Ibrahim Reveals About Entering In Bigg Boss 17: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस' अपने सीजन 17 के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो के लिए अभी तक कई सितारों को अप्रोच किया जा चुका है और कुछ के नाम कंफर्म भी हो चुके हैं। वहीं हाल ही में 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) से दीपिका कक्कड़ की ननद और यू-ट्यूबर सबा इब्राहिम का भी नाम जुड़ा है। दरअसल, उन्होंने शो में कदम रखने की बात पर चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 फेम अर्चना गौतम पर हुआ हमला, कांग्रेस दफ्तर के बाहर लोगों ने की मारपीट
सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) ने अपना एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें वह फैंस के सवालों के जवाब देती नजर आईं। इस दौरान एक यूजर ने उन्हें 'बिग बॉस 17' में देखने की इच्छा जाहिर की। इसपर सबा इब्राहिम के साथ-साथ परिवार के बाकी सदस्यों ने भी अपनी-अपनी राय साझा की। 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में एंट्री की बात पर जहां सबा की मौसी ने उनका साथ दिया तो वहीं उनकी मम्मी ने कहा, "वहां जाना आसान है, लेकिन वहां रहकर सारे टास्क करना मुश्किल है और आप वो टास्क नहीं कर पाओगी।" मम्मी की बात पर रिएक्शन देते हुए सबा ने कहा, "क्या पता मैं कर जाऊं। क्योंकि जिस कंटेस्टेंट के लिए हम सोचते हैं कि वह कुछ नहीं कर पाएगा, अंत में आकर वही जीतता है।"
'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) पर सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) और परिवार की चर्चा यहीं पर खत्म नहीं हुई। सबा की मम्मी के साथ-साथ उनके पति खालिद ने भी 'बिग बॉस 17' में कदम रखने पर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने वीडियो में कहा कि सबा 'बिग बॉस 17' जैसे शो के लिए नहीं बनी है। यहां तक कि उन्होंने खुद के लिए भी कहा कि वह जिंदगी में कभी 'बिग बॉस 17' नहीं कर सकते हैं। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'बिग बॉस 17' के लिए अप्रोच किये जाने पर सबा इब्राहिम वाकई में शो में कदम रखती हैं या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited