Dipika Kakar ने ट्रोलर को सुनाई खरी-खोटी, पति शोएब इब्राहिम पर सवाल उठाने वाले लोगों की लगाई क्लास
Dipika Kakar slams user for calling her pregnancy fake: सोशल मीडिया पर मिल रहे भद्दे रिएक्शन को लेकर दीपिका ने नारागजी जाहिर की है। एक्ट्रेस का गुस्सा इस बात पर फूट पड़ा है कि लोग का कहना है कि वो प्रेग्नेंट हैं नहीं सिर्फ ड्रामा कर रही हैं। अब गुस्से में आगबबूला दीपिका ने ट्रोलर्स की क्लास लगा दी है।
dipika kakar and shoib ibrahim
Dipika Kakar and Shoaib ibrahim troll: दीपिका कक्कड़ जल्द मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर अब इंटरनेट पर दीपिका कक्कड़ को कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है। अपने हालिया व्लॉग में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनको प्रेग्नेंसी और बेबी बंप के लिए बेरहमी से ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिएक्शन को लेकर दीपिका ने नारागजी जाहिर की है। एक्ट्रेस का गुस्सा इस बात पर फूट पड़ा है कि लोग का कहना है कि वो प्रेग्नेंट हैं नहीं सिर्फ ड्रामा कर रही हैं। अब गुस्से में आगबबूला दीपिका ने ट्रोलर्स की क्लास लगा दी है।
दीपिका कक्कड़ का फूटा गुस्सा
दीपिका ने कल अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसका टाइटन 'किटनी नेगेटिविटी फैलाओगे'है। अभिनेत्री ने उन्हें लगातार ट्रोल करने के लिए और विशेष रूप से 'बेबी बम्प फेक' कहने के लिए अपने गुस्सा जाहिर किया है। जैसा कि हम जानते हैं दीपिका कक्कड़ ने जब से शोएब के साथ शादी की है कुछ लोग उनसे वैसे ही खफा है। कभी उन्हें शोएब की दूसरी बीवी बनने तो कभी मुस्लिम के साथ शादी करने को लेकर कोसते ही रहते हैं। ऐसे में अब उनकी प्रेग्नेंसी पर लोग उल्टे सीधे कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग पर अब नेगेटिव बातें करने वालों को जमकर खरी खोटी सुनाई है। एक्ट्रेस का कहना है कि शोएब को बहुत बुरा लगा है ये सब पढ़कर।
दीपिका ने वीडियो में बताया कि उनकी पांचवी एनिवर्सरी थी तो लोगों ने शोएब को लेकर गंदे कमेंट्स करने शुरू कर दिए कि कहां है तुम्हारा पति, एनिवर्सरी नहीं मना रहा, या छोड़ दिया तुम्हें...। कुछ कहने लग गए कि लगता है इनका तलाक भी जल्दी होने वाला है। कुछ लोग मेरे पास्ट को लेकर कमेंट करते हैं, उन्हें पता भी नहीं कि मैं किस दर्ज से गुजरी हूं। एक्ट्रेस ने इन सबको जवाब देते हुए कहा- 'शोएब मेरी लाइफ का गुरूर हैं। मैं तो मेरे पति की जरूर तारीफ करूंगी। मेरे शोएब भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं। अब आप यह भी कहेंगे कि देखो आ गई एक्टिंग करने। हां भाई हम तो सब करते हैं। आप लोगों को कोई दिक्कत है तो मत देखो हमें। हम तो ऐसे ही रहने वाले हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited