Bade Achhe Lagte Hain 2: Nakuul Mehta के बाद Disha Parmar ने भी छोड़ा टीवी सीरियल, जानें क्या है वजह
Disha Parmar quit Bade Achhe Lagte Hain 2: एक्ट्रेस दिशा परमार को लेकर भी यही खबर आ रही है कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से उनकी जर्नी अब खत्म होने वाली है। हालिया बातचीत में उन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्रिया की भूमिका नहीं निभाने के बारे में बात की है।
disha parmar and nakul mehta
bade achhe lagte hain 2: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्रिया का किरदार निभा रही हैं। हालांकि अब फैन्स को एक्ट्रेस ने अपने नए फैसले से बड़ा झटका दिया है। खबर है कि दिशा परमार ने अचानक एकता कपूर का शो छोड़ दिया है। हाल ही में खबरें आई थीं कि नकुल मेहता अब इस बड़े अच्छे लगते हैं-2 का हिस्सा नहीं हैं। उनके शो छोड़ते ही ये सीरियल सुर्खियों में आ गया था। अब टीवी सीरियल एक बार फिर से चर्चा में है ऐसा इसलिए है क्योंकि दिशा भी शो छोड़ रही हैं। उनका कारण शायद आपको हैरान कर सकता है।संबंधित खबरें
शो की लीड एक्ट्रेस दिशा परमार को लेकर भी यही खबर आ रही है कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से उनकी जर्नी अब खत्म होने वाली है। ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्रिया की भूमिका नहीं निभाने के बारे में बात की। एक्ट्रेस दिशा परमार ने शो से अलग होने की बात कही है।संबंधित खबरें
लीप की वजह से छोड़ा बड़े अच्छे लगते हैं-2संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, 'पहले भी, जब मेकर्स ने एक लीप लगाई थी और मुझे एक पांस साल की बच्ची की मां का रोल करना था, मेरी अपनी अकांक्षाएं थीं। लेकिन, तब ट्रैक बहुत दिलचस्प था और मैंने इसका लुत्फ उठाया। मैंने इसके साथ आगे बढ़ने का फैसला किया और यह एक शानदार अनुभव रहा। लेकिन अब शो में 20 साल का लीप होने जा रहा है। 20 साल की लीप से साथ एक आधा साल, यह आगे बढ़ने का समय है। मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं शो छोड़ रही हूं बल्कि नए प्रोजेक्ट्स और नई शुरुआत की ओर बढ़ रही हूं। बड़े अच्छे लगते हैं 2 एक शानदार अनुभव था और मैंने इसका भरपूर आनंद लिया।'संबंधित खबरें
आपने सही पढ़ा है, 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की दिशा परमार भी अब शो छोड़ रही हैं। डेली सोप सालों तक चलते हैं और हम न केवल एक्टर या एक्ट्रेस की उम्र देखते हैं बल्कि उनके कैरेक्टर्स की उम्र बड़ी जल्दी बढ़ती चली जाती है। चरित्र की उम्र बढ़ना कुछ ऐसा नहीं है, जिसके साथ दिशा फिलहाल ठीक नहीं हैं और इसलिए वह शो छोड़ रही हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited