Disha Parmar और Rahul Vaidya के घर गूंजी किलकारी, नन्ही परी ने लिया जन्म

Disha Parmar Rahul Vaidya Welcomes Baby Girl: टीवी के मशहूर कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर किलकारी गूंजी है। इस बात की जानकारी खुद कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी है। राहुल वैद्य और दिशा परमार को इस खुशखबरी के लिए सेलेब्स जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर आई नन्ही परी

Disha Parmar Rahul Vaidya Welcomes Baby Girl: टीवी के मशहूर कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) के घर में नन्ही परी ने जन्म लिया है। इस बात की जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दी। राहुव वैद्य और दिशा परमार को इस खुशखबरी के लिए फैंस और सितारे भी जमकर बधाइयां दे रहे हैं। राहुल वैद्य ने घर में बेटी के जन्म पर भगवान के साथ-साथ डॉक्टर का भी आभार जताया।

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट साझा की। कपल ने पोस्ट में लिखा, "हमारे घर बेटी ने जन्म लिया है। मम्मी और बेबी दोनों ही बिल्कुल ठीक हैं और स्वस्थ हैं। हम डॉक्टर धृप्ति को शुक्रिया अदा कना चाहेंगे, जो शुरुआत से ही बेबी के साथ थीं। सबसे बड़ा शुक्रिया हमारे परिवार और अस्पताल का, जिन्होंने डिलीवरी के दौरान काफी मदद की। और हम बहुत खुश हैं, कृप्या हमारी बेटी को अपना आशीर्वाद दें।"

End Of Feed