Disha Salian के Ex-मंगेतर Rohan Rai कर रहे शादी, टीवी एक्ट्रेस Sheen Dass संग लेंगे सात फेरे
Disha Salian fiancée Rohan Rai Getting Married: जून 2020 में दिशा सलियन की मौत ने हलचल मचा दी थी जिसके बाद कई मर्डर और ड्रग्स जैसे एंगल सामने आए थे। हालांकि, जांच के बाद मुंबई पुलिस ने कहा था कि दिशा ने आत्महत्या की है। अब रोहन ने प्यार को एक और मौका दिया है और वह अपनी पिया अलबेला की को-एक्टर शीन दास के साथ रिश्ते में है।
TV actor
जून 2020 में दिशा सलियन की मौत ने हलचल मचा दी थी जिसके बाद कई मर्डर और ड्रग्स जैसे एंगल सामने आए थे। हालांकि, जांच के बाद मुंबई पुलिस ने कहा था कि दिशा ने आत्महत्या की है। अब रोहन ने प्यार को एक और मौका दिया है और वह अपनी पिया अलबेला की को-एक्टर शीन दास के साथ रिश्ते में है। टीवी कपल ने 22 अप्रैल को कश्मीर में शादी करने की योजना बनाई है। शीन के माता-पिता का जन्म कश्मीर ने हुआ था, इसीलिए उन्होंने वो लोकेशन चुनी है।शादी से पहले हल्दी और मेहंदी सहित सभी प्री-वेडिंग रस्में होंगी।
कश्मीर में शादी करने के बारे में बात करते हुए रोहन कहते हैं, 'शीन का परिवार जब भी कश्मीर के बारे में बात करता है तो काफी भावुक हो जाता है, इसलिए हम वहां कुछ खूबसूरत यादें बनाना चाहते थे। शादी दो दिन की इंटीमेट सेरेमनी होगी। हमारे परिवारों के अलावा कुछ करीबी टीवी सितारों को आमंत्रित किया गया है।'
अगस्त 2018 में टीवी शो पिया अलबेला के खत्म होने के बाद से रोहन और शीन संपर्क में थे। दिशा के असामयिक निधन के बाद शीन, रोहन के साथ फिर से जुड़ गईं। रोहन बताते हैं, 'शूटिंग के दौरान हम सौहार्दपूर्ण थे और जब मैं व्यक्तिगत रूप से किसी न किसी पैच से गुजर रहा था तो हम करीबी दोस्त बन गए।' शीन कहती हैं, 'जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। जब हमने बात करना शुरू किया, तो ये देखकर मेरा दिल टूट गया। मैं एक दोस्त के तौर पर उनके लिए चिंतित थी। अब जब हम शादी कर रहे हैं, मैं सबको बताती हूं कि मैं एक दोस्त से शादी कर रही हूं।'
रोहन स्वीकार करता है कि उन्हें शुरू में किसी भी रिश्ते में आने से डर लग रहा था, लेकिन प्यार तब होता है जब आप इसकी उम्मीद नहीं कर रहे होते हैं। एक्टर कहते हैं, 'दिशा को याद न करना मुश्किल होगा जब मैं उन जगहों पर फिर से जाऊंगा जहां हम घूमते थे। मैं रिबाउंड पर किसी रिश्ते में नहीं आना चाहता था। शीन के साथ प्यार में पड़ना एक नैचुरल प्रक्रिया थी। समय के साथ महसूस किया कि उनमें बहुत कुछ समान था, जैसे संगीत का स्वाद, आध्यात्मिकता का विचार और पारिवारिक मूल्य। जब शीन और मैंने बात करनी शुरू की तो मैं दुखी था। जबकि मुझे लोगों के साथ बहुत कुछ समझाना पड़ा, केवल मुट्ठी भर लोगों ने ही मुझे आश्वासन दिया कि यह भी गुजर जाएगा, और शीन उनमें से एक थे। उसने मुझ पर कभी विश्वास नहीं खोया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited