Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होगी दया बेन उर्फ Disha Vakani की वापसी! खुशी से झूम उठे फैंस
Disha Vakani to return in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी होने वाली है। खबर सामने आ रही है कि इस दीवाली तक शो में दिशा वकानी वापसी कर लेंगी। सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है।
Disha Vakani Comeback in TMKOC
Disha Vakani to return in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी होने वाली है। इस टीवी सीरियल को कई साल बीत चुके हैं, अभी तक सीरियल को फैंस का काफी प्यार मिला है। दयाबेन के डायलॉग्स और बोलने का तरीफ दर्शकों के बीच काफी फेमस है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी के किरदार दयाबेन को काफी पसंद किया गया है। खबर सामने आ रही है कि इस दीवाली तक शो में दिशा वकानी वापसी कर लेंगी। सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि अभी तक इसको लेकर न ही दिशा वकानी और न ही शो के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना सामने आई हैं। आइए इस नए अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस छोड़ने पर तोड़ी सलमान खान ने चुप्पी, कहा- 'मैं अटैचमेंट से दूर रहता हूं लेकिन..'
दिवाली पर वापस आएंगी दयाबेन?
टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी ने मैटरनिटी लीव के चक्कर में शो को अलविदा कह दिया था। हालांकि इसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि वह शो में वापसी कर लेंगी। हालांकि ऐसा नही हो सका। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी के किरदार को कोई और एक्ट्रेस भी रिप्लेस नहीं कर सकी हैं। अब कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस दिशा वकानी से शो के मेकर्स बातचीत कर रहे हैं। इसी साल दिवाली के मौके पर दिशा वकानी की वापसी हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited