Divya Agarwal और Apoorva Padgaonkar पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ब्रोकर के हड़पे पैसे!

Divya Agarwal And Apoorva Padgaonkar Accused Of Not Paying Brokerage: मशहूर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल और उनके पति अपूर्व पडगांवकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उनकर रफीक मर्चेंट नाम के ब्रोकर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ब्रोकर के मुताबिक, दिव्या और अपूर्व ने उसके पैसे नहीं दिये हैं।

दिव्या अग्रवाल पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

दिव्या अग्रवाल पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

Divya Agarwal And Apoorva Padgaonkar Accused Of Not Paying Brokerage: मशहूर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल और उनके पति अपूर्व पडगांवकर शादी के बाद से ही काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी दोनों तलाक की खबरों के कारण चर्चा में आते हैं तो कभी बेबी प्लानिंग के लिए वह सुर्खियों में दिखाई देते हैं। लेकिन हाल ही में दिव्या अग्रवाल और उनके पति अपूर्व पडगांवकर पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। रफीक मर्चेंट नाम के ब्रोकर ने दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और अपूर्व पडगांवकर पर उनके पैसे न चुकाने का आरोप लगाया है। ब्रोकर के मुताबिक, कपल ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है, साथ ही कॉल मैसेज का भी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 1 की विजेता दिव्या अग्रवाल ने Sana Makbul की तारीफ के बांधे पुल, कहा "इस सीजन की विजेता है...."

ब्रोकर रफीक मर्चेंट (Rafique Merchant) की मानें तो दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) की मुंबई में एक प्रॉपर्टी थी, जिसे बेचने में ब्रोकर ने उनकी मदद की। इसके लिए दिव्या अग्रवाल को ब्रोकर को 1 पर्सेंट ब्रोक्रेज अदा करनी थी। ब्रोकर रफीक मर्चेंट का दावा है कि जब तक प्रॉपर्टी नहीं बिक गई, तब तक दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर ने सारी मीटिंग्स अटेंड कीं। रफीक ने इस सिलसिले में टेली चक्कर से कहा, "आप मीटिंग और रजिस्ट्रेशन के लिए आए। इसके बाद आपने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया, मैसेज पर मुझे ब्लॉक कर दिया। डीएम का भी कोई जवाब नहीं दे रहे। आप ये सब क्यों कर रहे हैं? अपूर्व पडगांवकर, आप भी अच्छी-खासी जानी मानी पर्सनालिटी हैं और बिजनेसमैन भी हैं। आप ये सब क्यों कर रहे हैं।"

ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और अपूर्व पडगांवकर से उनकी 1 पर्सेंट ब्रोकरेज चुकाने की मांग की। ब्रोकर का कहना है कि जब इन्हें प्रॉपर्टी बेचनी थी, तब हमने मदद की। जब इन्हें खरीदनी थी, तब हमने मदद की। बता दें कि अभी तक कपल का मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited