Divya Agarwal शादी के तीन महीने बाद ले रही हैं तलाक! लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर बताया मामले का सच

Divya Agarwal Break Silence On Divorce Rumors with Apoorva Padgaonkar: टीवी और ओटीटी में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गईं। दरअसल, उनके तलाक की अटकलें लगने लगी थीं, जिसपर अब एक्ट्रेस ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर चुप्पी तोड़ी है।

दिव्या अग्रवाल ने तलाक की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी

Divya Agarwal Break Silence On Divorce Rumors with Apoorva Padgaonkar: टीवी से लेकर ओटीटी तक में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल हाल ही में अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने इसी साल फरवरी में अपूर्वा पडगांवकर संग शादी रचाई थी। लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्रोफाइल से अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दीं, जिसके बाद से दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर के तलाक की अटकलें लगने लगीं। हालांकि इस मामले पर अब खुद दिव्या अग्रवाल ने चुप्पी तोड़ी है।

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने तलाक की अटकलें लगाने पर लोगों को फटकार लगाई। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "मैंने कोई शोर नहीं मचाया, कोई कहानियां और टिप्पणी नहीं की। मैंने करीब 2500 पोस्ट डिलीट की हैं, लेकिन इसके बाद भी मीडिया ने मेरी शादी की तस्वीरें देखना और उसपर रिएक्ट करना बेहतर समझा। ये बहुत ही हास्यास्पद है कि लोग देखते हैं और फिर मुझसे उम्मीदें करते हैं। मैंने हमेशा वो किया है जिसकी लोगों ने कभी उम्मीद तक नहीं की है। अब वे क्या चाहते हैं बच्चा या तलाक...खैर दोनों ही नहीं हो रहा।"

End Of Feed