Divya Agarwal की सगाई के बाद टूटा वरुण सूद का दिल, ट्वीट कर बताया दिल का हाल!

Divya Agarwal Engaged to Apurva Padgaonkar: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद के साथ ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद ही बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली है। दोनों के सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस बीच वरुण सूद ने भी रिएक्ट किया है।

Divya Agarwal and Varun Sood

Divya Agarwal Engaged to Apurva Padgaonkar: बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) की सगाई की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। कुछ महीनों पहले ही दिव्या ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) के साथ ब्रेकअप किया था। अब कुछ समय बाद ही बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के साथ उनकी सगाई की खबर ने सभी को चौंका दिया है। अपूर्व और दिव्या के सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस बीच वरुण सूद ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है, जिसको देखने के बाद सभी लोग उनका हाल पूछ रहे हैं। वरुण का ट्वीट इशारा कर रहा है कि दिव्या के सगाई से उनका दिल टूट गया है। इस समय वरुण सूद के ट्वीट की चर्चा हर तरफ हो रही है।

दिव्या अग्रवाल ने कर ली सगाई

दिव्या अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने मंगेतर अपूर्व के साथ सगाई की फोटोज शेयर की हैं। फोटो में अपूर्व और दिव्या बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दिव्या अपनी सगाई की अंगूठीं दिखा रही हैं। सगाई की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्या ने एक बेहद इमोशनल कैप्शन भी दिखा है। उन्होंने लिखा, 'क्या मैं कभी हंसना बंद कर दूंगी, शायद नहीं! जिंदगी और भी हसीन हो गई है और इसे जीने के लिए मुझे एक सही इंसान भी मिल गया है। हमने हमेशा साथ रहना का वादा किया है। आज इस महत्वपूर्ण दिन के बाद मैं कभी अकेली नहीं चलूंगी।

वरुण सूद का टूटा दिल

अब इस बीच वरुण सूद का एक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दिव्या की इन सगाई की फोटोज के वायरल होने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बिना कुछ लिखे भी बहुत कुछ कह दिया है। वरुण ने एक इमोजी ट्वीट किया है। जो उनके दुख को बयां कर रहा है। वरुण के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वह सही हैं?

End Of Feed