दिव्या अग्रवाल की सगाई पर पहली बार बोले Ex-बॉयफ्रेंड वरुण सूद, कहा- 'मुझे किसी की जिंदगी..'

Varun Sood on Divya Agarwal Engagement: दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व पडगांवकर की सगाई रचा ली है। जिसपर अब उनके EX- बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने पहली बार रिएक्ट किया है। वरुण सूद ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि उनका कोई भी ट्वीट या पोस्ट किसी और से रिलेटेड नहीं होता है।

Varun Sood on Divya Agarwal Engagement

मुख्य बातें
  • वरुण सूद ने दिव्या अग्रवाल की सगाई पर तोड़ी चुप्पी।
  • दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली है।
  • दोनों की सगाई पर पहली बार वरुण धवन ने बयान दिया है।

Varun Sood on Divya Agarwal Engagement: दिव्या अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के साथ सगाई रचा ली है। दोनों की सगाई (Divya Agarwal Engagement) की फोटोज कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। दिव्या की सगाई की फोटोज के वायरल होने के तुरंत बात उनके एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) का भी रिएक्शन सामने आया था। उन्होंने ट्वीट पर एक सैड इमोजी शेयर किया था। जिसके बाद से ही फैंस को लग रहा था कि दिव्या की सगाई से वरुण सूद को सदमा पहुंचा है और वह काफी दुखी है। हालांकि अब पहली बार दिव्या अग्रवाल के EX- बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने इसपर रिएक्ट करते हुए सफाई दी है। वरुण सूद ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि उनका कोई भी ट्वीट या पोस्ट किसी और से रिलेटेड नहीं होता है। आइए जानते हैं कि वरुण सूद ने इस मामले में क्या कुछ कहा है?

संबंधित खबरें

'मेरे ट्वीट की की जिंदगी से जुड़े नहीं'

संबंधित खबरें

एक्टर वरुण सूद ने दिव्या अग्रवाल की सगाई पर रिएक्ट करते हुए बॉम्बे टाइम्स को बताया, 'हाल ही में जो गाना मैने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है वो मेरे एक बेहद करीबी दोस्त ने गाया है और इससे पहले जो इमोजी मैनें ट्वीट किया था वह मेरे एक प्रोजेक्ट से संबंधित है जो मैने हाल ही में साइन किया है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई मेरी कोई भी पोस्ट ना तो किसी इवेंट से जुड़ी हुई है और ना हीं किसी दूसरे की जिंदगी से।' वरुण सूद ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि उनका रिएक्शन दिव्या अग्रवाल की सगाई से जुड़ा हुआ नहीं था।

संबंधित खबरें
End Of Feed