Divya-Apurva Sangeet: घर पर आलीशान तरीके से की Divya-Apurva ने संगीत सेरेमनी, एक-दूसरे की बाहों में मस्ती करता नजर आया कपल

Divya-Apurva Sangeet: कल रविवार को दिव्या अग्रवाल ( Divya Agarwal) ने अपने होने वाले पति अपूर्वा पडगांवकर के साथ अपने घर पर अपने संगीत समारोह का आयोजन किया। बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या और उनके मंगेतर एक साथ जश्न मनाते बहुत खूबसूरत लग रहे थे। इस मौके पर टीवी की कई कलाकार नजर आए

Divya-Apurva Sangeet Ceremony

Divya-Apurva Sangeet Ceremony

Divya-Apurva Sangeet: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ( Divya Agarwal) जल्द ही शादी करने जा रही है। अदाकारा अपने मंगेतर अपूर्वा पडगांवकर( Apurva Padgaonkar) संग कल सात फेरे लेने वाली है। वहीं खास बात ये है कि एक्ट्रेस ये शादी अपने घर पर ही करने वाली है। बीती रात दिव्या ने अपने घर पर संगीत पार्टी होस्ट की, जिसमें टीवी सितारों की महफ़िल सजी। दिव्या की संगीत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कल रविवार को दिव्या अग्रवाल ( Divya Agarwal) ने अपने होने वाले पति अपूर्वा पडगांवकर के साथ अपने घर पर अपने संगीत समारोह का आयोजन किया। बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या और उनके मंगेतर एक साथ जश्न मनाते बहुत खूबसूरत लग रहे थे। इस मौके पर टीवी की कई कलाकार नजर आए जिसमें शामिल है- जिया शंकर ( Jiya Shankar) , निक्की तंबोली ( Nikki Tamboli) ने एंट्री ली। संगीत सेरमनी में दिव्या ने सिल्वर फ्रिल साड़ी पहनी वहीं अपूर्वा ने ब्लैक सूट पहना था। इस मौके पर कपल पेपराजी के साथ मस्ती करते भी नजर आए, इवेंट पर नजर डाले तो कपल ने अपना एक हैश टैग भी बनाया जो इस तरह था #coco ki baiko ।

बता दें कि दिव्या और अपूर्वा ने अपने घर पर शादी करने का फैसला किया, कपल 20 फरवरी 2024 को शादी करने वाले हैं। वह मेहंदी से लेकर हल्दी सभी फंक्शन घर पर ही करने वाले हैं। जैसे ही दिव्या अग्रवाल की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, नेटिज़न्स घर पर शादी करने के लिए अभिनेत्री को ट्रोल भी करने लगे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि इसका कारण यह हो सकता है कि वह प्रेग्नेंट हैं और अपनी शादी के तुरंत बाद इसके बारे में बता सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited