दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद संग ब्रेकअप पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल समय

टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने इसी के साथ खुद पर लगे इल्जामों पर भी सफाई दी है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता है कि लोग ब्रेकअप के एक साल भी इस पर बात कर रहे हैं।

टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) इन दिनों अपने एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों का ब्रेकअप पिछले साल दिसंबर महीने में हुआ था। ब्रेकअप के एक महीने बाद ही दिव्या ने अपने बेस्टफ्रेंड से सगाई कर ली थी। दिव्या और वरुण ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रेकअप की जानकारी दी थी। लेकिन अब दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। वरुण और दिव्या लगातार एक- दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फैंस से साथ चैटिंग सेशन रखा। इस सेशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने वरुण सूद के संग ब्रेकअप और बाकी चीजों पर खुलकर बात की।

दरअसल वरुण सूद से एक फैन ने पूछा था कि क्या दिव्या पर भरोसा किया जा सकता है। इसके जवाब में वरुण ने कहा था मुझे नहीं पता ब्रो। वरुण की बहन अक्षिता ने दिव्या पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने हमारी खानदानी जैवलरी वापस नहीं की है। एक्ट्रेस ने इसके बाद वरूण की खानदानी जैवलरी वापस कर दी थी। इस बात को लेकर भी दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ था।

वरुण संग ब्रेकअप पर दिव्या ने तोड़ी चुप्पी

End Of Feed