Divya Seth ने अपनी दिवंगत बेटी मिहिका शाह को किया ये वादा, कहा 'मैं वो सब कुछ करूंगी जो प्लान किया था'...
Divya Seth Promise to Late Daughter Mihika Shah: एक्ट्रेस दिव्या सेठ ने हाल ही में अपनी बेटी मिहिका शाह को खो दिया जिसके दुख से अब तक वह उभर नहीं पाईं हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को याद कर पोस्ट शेयर किया और उसके साथ बनाए सभी प्लानस को लेकर वादा किया है।
Divya Seth Promise to Late Daughter Mihika Shah
Divya Seth Promise to Late Daughter Mihika Shah: टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बना चुकी दिव्या सेठ इन दिनों सदमे में है। इसी साल 5 अगस्त को एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मिहिका शाह को खो दिया जिसके चलते वह इस दर्द से धीरे धीरे उभर रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनों बेटी की तस्वीर शेयर कर अपने मन में चल रहे ख्याल शेयर कीये हैं। साथ ही अपनी बेटी को कीये वादों को भी उन्होंने इस पोस्ट में कैप्शन देते हुए शेयर किया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए वह पोस्ट।
दिव्या सेठ (Divya Seth) बेटी मिहिका के लिए लिखती हैं जब मैं तुम्हें देखती हूँ, तो मुझे वह सबसे शुद्ध प्रेम दिखाई देता है जिसे मैं कभी जान सकती हूँ। हर घायल आत्मा तुम्हारे पास अपना रास्ता खोजती है, तुम्हारी देखभाल में वे ठीक होते हैं और बढ़ते हैं। दिव्या, भगवान का उपहार, ऊपर से मेरा आशीर्वाद, जिसका प्यार आँखों से भी ज़्यादा मजबूत है। पृथ्वी पर 8.1 बिलियन लोगों में माँ, तुम मेरे लिए एकदम सही माँ हो, मेरी दिबी, मैं तुमसे प्यार करती हूँ।”
एक्ट्रेस साथ ही अपनी दिवगंत बेटी से वादा करते हुए कहती हैं कि मुझे उम्मीद है कि तुम मुझे देख पाओगी और मैं बहादुर बनने का वादा करती हूँ। मैं वो सब करूँगा जो हमने योजना बनाई थी और तुमसे समुद्र तट पर मिलते हैं और जंगल में प्रिय। यह पोस्ट कर सभी यूजर के आँसू निकल आएं हैं और वह दिव्या को इस दर्द से उभरने की प्राथना कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited