Doree 2: आशी सिंह को पछाड़ 'डोरी' बनकर सबके दिलों पर राज करेगी ये हसीना, YRKKH में भी जमा चुकी है रंग
This YRKKH Actress Confirms For Doree 2: कलर्स टीवी पर 'डोरी' भले ही खत्म हो चुका है। लेकिन शो नई कास्ट और नए सीजन के साथ टीवी की दुनिया में दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि इस सीरियल के लिए लीड एक्ट्रेस का नाम भी तय हो चुका है।
'डोरी 2' में लीड एक्ट्रेस बनेगी ये हसीना
This YRKKH Actress Confirms For Doree 2: कलर्स टीवी पर के शो 'डोरी' ने लोगों का खूब दिल जीता। शो में छोटी बच्ची डोरी का जज्बा खूब पसंद किया जाता था। लेकिन तमाम ट्विस्ट और टर्न्स के बाद भी मेकर्स ने 'डोरी' को बंद करने का फैसला किया। हालांकि दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमाने के लिए अब मेकर्स 'डोरी 2' के साथ टीवी पर एंट्री देंगे। इस शो में नई स्टार कास्ट के साथ-साथ नई कहानी भी देखने को मिलेगी। 'डोरी 2' (Doree 2) को लेकर बीते कई दिनों से ये खबर भी आ रही थी कि मेकर्स इसके लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश में हैं। साथ ही आशी सिंह और निहारिका चौकसे (Niharika Chouksey) का नाम भी सामने आया था।
यह भी पढ़ें: Exclusive: Bigg Boss OTT 3 का हिस्सा बनने से चूक गए Sheezan Khan, बोले- मुझे ऑफर मिला था लेकिन...
लेकिन अब मेकर्स ने 'डोरी 2' (Doree 2) की लीड एक्ट्रेस के नाम पर मुहर लगा दी है। शो को लेकर पहले खबर आई थी कि इसमें 'मीत' एक्ट्रेस आशी सिंह मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। शो के लिए उन्होंने लुक टेस्ट भी दे दिया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि आशी सिंह 'डोरी 2' का हिस्सा नहीं बन रही हैं और मेकर्स ने दूसरी हसीना को शो के लिए कास्ट कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस निहारिका चौकसे (Niharika Chouksey) 'डोरी 2' में लीड रोल अदा करती दिखाई दे सकती हैं। बता दें कि हाल ही में माही भानुशाली के साथ निहारिका चौकसे के साथ तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें दोनों साथ में पोज देते नजर आए।
कब शुरू होगा 'डोरी 2'
बता दें कि 'डोरी 2' (Doree 2) कुछ ही महीनों में शुरू हो सकता है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसकी डेट फैंस को नहीं बताई है। लेकिन इससे जुड़े सूत्रों का कहना है कि चैनल 'डोरी 2' और 'सुहागन चुड़ैल' के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाह रहा है। साथ ही चैनल 3 महीनों में 'उडारियां' का किस्सा भी खत्म कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited