Doree 2: आशी सिंह को पछाड़ 'डोरी' बनकर सबके दिलों पर राज करेगी ये हसीना, YRKKH में भी जमा चुकी है रंग

This YRKKH Actress Confirms For Doree 2: कलर्स टीवी पर 'डोरी' भले ही खत्म हो चुका है। लेकिन शो नई कास्ट और नए सीजन के साथ टीवी की दुनिया में दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि इस सीरियल के लिए लीड एक्ट्रेस का नाम भी तय हो चुका है।

'डोरी 2' में लीड एक्ट्रेस बनेगी ये हसीना

This YRKKH Actress Confirms For Doree 2: कलर्स टीवी पर के शो 'डोरी' ने लोगों का खूब दिल जीता। शो में छोटी बच्ची डोरी का जज्बा खूब पसंद किया जाता था। लेकिन तमाम ट्विस्ट और टर्न्स के बाद भी मेकर्स ने 'डोरी' को बंद करने का फैसला किया। हालांकि दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमाने के लिए अब मेकर्स 'डोरी 2' के साथ टीवी पर एंट्री देंगे। इस शो में नई स्टार कास्ट के साथ-साथ नई कहानी भी देखने को मिलेगी। 'डोरी 2' (Doree 2) को लेकर बीते कई दिनों से ये खबर भी आ रही थी कि मेकर्स इसके लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश में हैं। साथ ही आशी सिंह और निहारिका चौकसे (Niharika Chouksey) का नाम भी सामने आया था।

लेकिन अब मेकर्स ने 'डोरी 2' (Doree 2) की लीड एक्ट्रेस के नाम पर मुहर लगा दी है। शो को लेकर पहले खबर आई थी कि इसमें 'मीत' एक्ट्रेस आशी सिंह मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। शो के लिए उन्होंने लुक टेस्ट भी दे दिया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि आशी सिंह 'डोरी 2' का हिस्सा नहीं बन रही हैं और मेकर्स ने दूसरी हसीना को शो के लिए कास्ट कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस निहारिका चौकसे (Niharika Chouksey) 'डोरी 2' में लीड रोल अदा करती दिखाई दे सकती हैं। बता दें कि हाल ही में माही भानुशाली के साथ निहारिका चौकसे के साथ तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें दोनों साथ में पोज देते नजर आए।

End Of Feed