Durga and Charu टीवी सीरियल का बंधा बोरिया बिस्तर, TRP नहीं तो कोई शो भी नहीं!
durga aur charu TV Serial Going Off air After IPL 2023: दुर्गा और चारू टीवी सीरियल, बैरिस्टर बाबू का सीक्वल है। इसे दिसंबर 2022 में कई उम्मीदों के साथ लॉन्च किया गया था। शो के शुरुआती एपिसोड्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था लेकिन अब ये शो बंद हो जाएगा।
Durga and Charu TV show
दुर्गा और चारू टीवी सीरियल, बैरिस्टर बाबू का सीक्वल है। इसे दिसंबर 2022 में कई उम्मीदों के साथ लॉन्च किया गया था। शो के शुरुआती एपिसोड्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था लेकिन जल्द ही चर्चा खत्म हो गई और निर्माताओं ने चीजों को मसाला देने के लिए एक लीप पेश किया। कुणाल जयसिंह, अद्रिजा रॉय और रुचि शर्मा ने नए लीड के रूप में शो में एंट्री ली लेकिन ये शो कुछ खास कमाल नहीं दिया पाया। जबकि कलाकार पावर-पैक परफॉर्मेंस के साथ एपिसोड देने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। लेकिन हाल के हफ्तों में रेटिंग में गिरावट देखी गई है और इसीलिए मेकर्स ने पैकअप करने का फैसला किया है।
दुर्गा और चारु टीवी शो अपने टीआरपी रेटिंग को लेकर सवालों के घेरे में है और आईपीएल 2023 के समाप्त होने के बाद इसके बंद होने की उम्मीद है। 'दुर्गा और चारु टीआरपी चार्ट के मामले में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहा है। एक शानदार कहानी और प्रभावशाली स्टार कास्ट के बावजूद, शो दर्शकों के साथ तालमेल नहीं बिठा पाया है। इसीलिए चैनल ने भी इस शो से हाथ पीछे खींचने पर विचार कर लिया है। आईपीएल 2023 के बाद इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित होने की संभावना है। साथ ही विवियन डीसेना का नया अपकमिंग शो जो कि सामाजिक मुद्दे पर आधारित है अब दुर्गा और चारु की जगह लेने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
SS Rajamouli ने Pushpa 2 का दिया ब्लॉकबस्टर रिव्यू, बोले 'दर्शकों को पुष्पा के एंट्री सीन को...'
प्रिंस नरूला ने मारा पत्नी युविका चौधरी को ताना, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कुछ लोग ब्लॉग में झूठ...'
Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही ये वाइल्ड कार्ड एंट्री, कंटेस्टेंट को चबवा देंगी लोहे के चने
वरुण धवन ने शुरू की पापा डेविड धवन की नई फिल्म? श्रद्धा कपूर संग करेंगे रोमांस
आधार कार्ड की फोटो में ऐसी दिखती हैं Shraddha kapoor, तस्वीर देख फैंस ने कहा-'क्या से क्या...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited