Durga Promo: दुर्गा-अनुराग की प्रेम कहानी पर पानी फेरेंगी पानी बाई, नया प्रोमो देख खुला रह गया फैंस का मुंह

Durga Latest Promo Video: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ और एक्टर आशय मिश्रा अपने धमाकेदार शो 'दुर्गा' के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा के शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

दुर्गा का नया प्रोमो हुआ रिलीज

Durga Latest Promo Video: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। प्रणाली राठौड़ नए शो के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। उनके इस सीरियल का नाम 'दुर्गा' है, जिसमें एक्टर आशय मिश्रा भी मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ग्रे शेड में दिखाई देंगी। कुछ दिनों पहले प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और आशय मिश्रा (Aashay Mishra) स्टारर 'दुर्गा' का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी। वहीं एक बार फिर से 'दुर्गा' (Durga) का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसने शो के लिए लोगों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी है। 'दुर्गा' को देखकर कह सकते हैं कि इसमें लव ट्रायएंगल नहीं होगा और ये बेहद दिलचस्प कहानी होने वाली है।

'दुर्गा' (Durga) का ये प्रोमो वीडियो कुछ ही घंटे पहले सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है और देखते ही देखते इसने लोगों को काफी इंप्रेस कर दिया है। 'दुर्गा' के प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि अनुराग और दुर्गा अपनी प्रेम कहानी को लेकर सपने सजाते हैं। यहां तक कि अनुराग अपने साथ-साथ दुर्गा को भी डॉक्टर बनाना चाहता है। लेकिन पानीबाई उनके सजाए सपनों पर पानी फेर देती हैं। वह कहती हैं कि लोग अनाथों को पाल सकते हैं और प्यार दे सकते हैं, लेकिन कभी भी अपने घर की बहू नहीं बना सकते हैं।

End Of Feed