Exclusive: एजाज खान ने पवित्रा पुनिया संग ब्रेकअप पर दिया रिएक्शन, बोले- मुझे पसंद नहीं कोई पीठ पीछे...

Eijaz Reacts on Breakup with Pavitra Punia: पवित्रा पुनिया और एजाज खान पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में थे। पवित्रा ने हाल ही में एजाज खान संग ब्रेकअप को कंफर्म किया था। अब एजाज ने ब्रेकअप पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर का कहना है कि इस समय हमें प्राइवेसी दें।

Eijaz Khan- Pavitra Punia (credit pic: Instagram)

Eijaz Reacts on Breakup with Pavitra Punia: बिग बॉस 14 में एजाज खान और पवित्रा पुनिया को प्यार हुआ था। दोनों के लव-हेट रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। शो से निकलने के बाद एजाज और पवित्रा ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दिसंबर 2023 में दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई थी। हाल ही में पवित्रा ने ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म किया है। अब ब्रेकअप पर एजाज खान ने अपने रिएक्शन दिया है। एक्टर ने एक रिलेशनशिप में दो लोगों की जरूरत होती है। अगर वो दो लोग साथ में खड़े रहकर बात करे तो वो बात अलग होती है। हालांकि मुझे पसंद नहीं है कि अगर कोई मेरे पीठ पीछे बात करता है। मेरे दिल में अभी भी उसके लिए प्यार और इज्जत है। मैं प्रार्थना करूंगा कि वो खुश रहें।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारी इज्जत करें और चीजों को बढ़ाए नहीं। जो भी हुआ है वो दो लोगों के बीच में हैं। आप लोग हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें। जब एजाज से पूछा कि क्या आपका प्यार से भरोसा उठ गया है।

End Of Feed