Jawan में शाहरुख खान संग काम करने के बावजूद नहीं मिला एजाज को काम, एक्टर ने बयां किया दर्द
एजाज खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज अद्दश्यम को लेकर चर्चा में है। एजाज के साथ दिव्यांका त्रिपाठी मुख्य भूमिका में है। एजाज ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान संग जवान में काम करने का एक्सपीरियंस कैसा था। एक्टर ने आगे बताया कि मुझे जवान के बाद वैसा काम नहीं मिला जिसकी उम्मीद कर रहा था।
Eijaz Khan (credit Pic: Instagram)
एजाज खान (Eijaz Khan) टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा है। एक्टर ने कई हिट टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। एक्टर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक्सप्लोर कर रहे हैं। एक्टर दिव्यांका त्रिपाठी के साथ वेब सीरीज अद्दश्यम में नजर आएंगे। एक्टर हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे हिट फिल्म जवान में नजर आए थे। एक्टर ने शाहरुख खान संग स्क्रीन शेयर किया था। एक्टर से पूछा गया कि उन्हें शाहरुख और एटली संग काम करके कैसा लगा और इस फिल्म के बाद क्या बदलाव आया है।
एजाज ने बताया कि जवान में उन्हें उनके काम के लिए लोगों से बहुत तारीफ मिली। लोगों ने उनके काम को खूब पसंद किया। भले ही मेरा रोल छोटा था लेकिन मैं दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहा। एक्टर ने कहा कि शाहरुख सर, एटली और विजय सेतुपति जैसे स्टार्स संग काम करने का मौका मिला। सभी के साथ बहुत मज आया। लेकिन मुझे ऐसे काम नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी।
जवान के बाद नहीं मिला एजाज को बड़ा ऑफर
एजाज ने कहा, मुझे उस तरह का काम नहीं मिला मुझे जिसकी उम्मीद थी। मुझे लगा था भाई अब तो हो गया। काम मिलेगा, कॉल आएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कुछ अच्छे और चैलेजिंग रोल्स के लिए कॉल आए है। फिर जो मुझे पसंद आया मैंने चुन लिया। एक्टर ने कहा कि मैं एक साथ बहुत सारी चीजे नहीं उठाता हूं। मैं एक समय पर एक ही प्रोजेक्ट पर फोक्स करता हूं। एक्टर ने कहा, मेरा पिता ने कहा था ज्ञान कभी बर्बाद नहीं होता है। उसी तरह आज नहीं तो कल आपको आपके काम का क्रेडिट जरूर मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited