Eisha Singh-Avinash Mishra ने बैंकॉक के रूफ टॉप कैफे में एंजॉय की डिनर डेट, फोटोज देख फैंस ने ली बलाएं
Eisha Singh And Avinash Mishra Enjoyes Dinner Date In Bangkok: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा इन दिनों बैंकॉक में मौजूद हैं। हाल ही में दोनों की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं, जिसमें वे दोनों साथ में डिनर डेट एंजॉय करते दिखाई दिये। उनकी फोटोज को देख फैंस भी कमेंट कर रहे हैं।



Eisha Singh And Avinash Mishra Enjoyes Dinner Date In Bangkok: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती ने 'बिग बॉस 18' में खूब सुर्खियां बटोरीं। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की केमिस्ट्री दर्शकों को इस कदर पसंद आ गई थी कि लोगों ने उन्हें #Avisha नाम भी दिया था। 'बिग बॉस 18' के बाद ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो शूट किया, जिसकी फोटोज ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी। वहीं इन दिनों ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा बैंकॉक में मौजूद हैं, जहां रहकर दोनों लगातार फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं। बैंकॉक में रहते हुए ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने साथ में डिनर डेट का भी लुत्फ उठाया, जिससे जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15: मोहसिन खान के बाद अब इस हसीना ने ठुकराया रोहित शेट्टी का शो, खतरों से दूर से किया तौबा
ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने बैंकॉक के रूफ टॉप कैफे में डिनर डेट एंजॉय की। जहां एक फोटो अविनाश मिश्रा ने शेयर की है तो वहीं दूसरी तस्वीर ईशा सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। खास बात तो यह है कि इस दौरान दोनों ने आउटफिट में भी ट्विनिंग की हुई थी। ईशा सिंह जहां रेड टॉप और व्हाइट ट्राउजर में नजर आईं तो वहीं अविनाश मिश्रा रेड शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में दिखाई दिये। उनकी डिनर डेट की फोटोज देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। फैंस ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की केमिस्ट्री देख तारीफों के पुल बांध दिये।
अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और ईशा सिंह (Eisha Singh) की फोटोज देख एक यूजर ने लिखा, "हर चीज अच्छी महसूस होती है, साथ में।" दूसरे यूजर ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "ये लोग बहुत दूर तक आ गए। ये केवल अभी शुरुआत ही है। यहां से साथ में जीना है, बेहतरीन रूप से और खुशी से।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'
आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें
'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम
60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'
Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..
Holi Bhajan Lyrics: आज बिरज में होरी रे रसिया, यहां देखें होली त्योहार के सदाबहार भजन
Happy Holi 2025 Quotes in Hindi: जीवन में सभी के हो रंगों की बौछार.. यहां देखें होली के कोट्स और खूबसूरत तस्वीरें
All England Open 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, को मालविका को करना पड़ा हार का सामना
Holi Songs Lyrics: होली का मजा दोगुना कर देते हैं होली के ये मजेदार गाने, यहां देखें सदाबहार गानों के लिरिक्स हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited