होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Eisha Singh-Avinash Mishra ने बैंकॉक के रूफ टॉप कैफे में एंजॉय की डिनर डेट, फोटोज देख फैंस ने ली बलाएं

Eisha Singh And Avinash Mishra Enjoyes Dinner Date In Bangkok: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा इन दिनों बैंकॉक में मौजूद हैं। हाल ही में दोनों की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं, जिसमें वे दोनों साथ में डिनर डेट एंजॉय करते दिखाई दिये। उनकी फोटोज को देख फैंस भी कमेंट कर रहे हैं।

ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने साथ में एंजॉय किया डिनर डेटईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने साथ में एंजॉय किया डिनर डेटईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने साथ में एंजॉय किया डिनर डेट
ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने साथ में एंजॉय किया डिनर डेट

Eisha Singh And Avinash Mishra Enjoyes Dinner Date In Bangkok: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती ने 'बिग बॉस 18' में खूब सुर्खियां बटोरीं। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की केमिस्ट्री दर्शकों को इस कदर पसंद आ गई थी कि लोगों ने उन्हें #Avisha नाम भी दिया था। 'बिग बॉस 18' के बाद ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो शूट किया, जिसकी फोटोज ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी। वहीं इन दिनों ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा बैंकॉक में मौजूद हैं, जहां रहकर दोनों लगातार फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं। बैंकॉक में रहते हुए ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने साथ में डिनर डेट का भी लुत्फ उठाया, जिससे जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15: मोहसिन खान के बाद अब इस हसीना ने ठुकराया रोहित शेट्टी का शो, खतरों से दूर से किया तौब

ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने बैंकॉक के रूफ टॉप कैफे में डिनर डेट एंजॉय की। जहां एक फोटो अविनाश मिश्रा ने शेयर की है तो वहीं दूसरी तस्वीर ईशा सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। खास बात तो यह है कि इस दौरान दोनों ने आउटफिट में भी ट्विनिंग की हुई थी। ईशा सिंह जहां रेड टॉप और व्हाइट ट्राउजर में नजर आईं तो वहीं अविनाश मिश्रा रेड शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में दिखाई दिये। उनकी डिनर डेट की फोटोज देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। फैंस ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की केमिस्ट्री देख तारीफों के पुल बांध दिये।

End Of Feed