Avinash Mishra-Eisha Singh के साथ फिर टकराईं विवियन डीसेना की राहें, साथ पल बिताकर ताजा की BB18 की यादें
Eisha Singh-Avinash Mishra Reunite With Vivian Dsena: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ईशा सिंह और एक्टर अविनाश मिश्रा हाल ही में बैंकॉक से वापिस लौटे हैं। वहीं बीती रात उन्होंने विवियन डीसेना से मुलाकात की। ईशा सिंह ने अविनाश और विवियन क साथ अपनी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ हुआ विवियन डीसेना का रियूनियन
Eisha Singh-Avinash Mishra Reunite With Vivian Dsena: टीवी के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 18' में बहुत से कंटेस्टेंट्स की दोस्ती ऐसी रही कि घर से निकलने के बाद भी उनका रिश्ता मजबूती से कायम है। जहां श्रुतिका अर्जुन का बॉन्ड तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और एलिस कौशिक के साथ गहरा हो गया है। वहीं दूसरी ओर करण वीर मेहरा, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती भी खूब सुर्खियों में रहती है। वहीं अब 'बिग बॉस 18' की एक और तिगड़ी फिर से साथ आई है। वो तिगड़ी कोई और नहीं बल्कि अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह (Eisha Singh) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की है। बीती रात तीनों एक साथ नजर आए, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी ईशा सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।
यह भी पढ़ें: अविनाश मिश्रा को ईशा सिंह इश्क लड़ाता देख जला भाविका शर्मा का दिल? अनफॉलो करते ही लिख डाली ये बड़ी बात
ईशा सिंह (Eisha Singh) ने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के साथ अपनी फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं। तस्वीर में तीनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। इस फोटो को शेयर करते हुए ईशा सिंह ने लिखा, "मेरे पसंदीदा। हंसी से लेकर शांत पलों तक, ये हमेशा सच्चे ही रहे हैं। इन दो के लिए हमेशा आभारी रहूंगी।" ईशा सिंह के अलावा अविनाश मिश्रा ने भी एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कभी न टूटने वाली तिगड़ी।"
बता दें कि 'बिग बॉस 18' में एक वक्त ऐसा था जब विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और ईशा सिंह (Eisha Singh) से खिंचे-खिंचे रहने लगे थे। यहां तक कि उनकी पत्नी नौरान अली ने भी अविनाश मिश्रा पर उंगली उठाई थी। हालांकि शो खत्म होने के बाद नौरान अली ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को विवियन डीसेना के लिए आयोजित की गई पार्टी में बुलाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Sunny Deol स्टारर 'Jaat' के ट्रेलर लॉन्च की बढ़ाई गई रिलीज डेट, अब इस दिन देगा दस्तक

IPL में काटी गई दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस, निराश फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Shatrughan Sinha ने भरी महफिल में की Kartik Aaryan की तारीफ, बोले, 'एक जूनून है उस बच्चे में...'

Anupama में होगी TV के इस हैंडसम हंक की एंट्री, क्या राही और प्रेम की जिंदगी में लाएगा तूफान ?

YRKKH Spoiler 23 March: अभिरा के दिमाग से बच्चे का भूत उतारेगी स्वर्णा, अतीत का आईना दिखाकर कराएगी सच से रूबर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited