Rajat Dalal के 'नौकरानी' कहने पर Eisha Singh ने खत्म कर दिया भाई-बहन का रिश्ता? सरेआम बोलीं- मैं गुस्सा थी...
Eisha Singh Epic Reply To Rajat Dalal For Calling Her Maid: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ईशा सिंह और यू-ट्यूबर रजत दलाल ने 'बिग बॉस 18' में एक-दूजे को भाई-बहन माना था। लेकिन एल्विश यादव के रोस्ट शो में रजत दलाल ने ईशा को नौकरानी कहा, जिसे लेकर अब खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

ईशा सिंह ने रजत दलाल की बात पर दिया ये जवाब
Eisha Singh Epic Reply To Rajat Dalal For Calling Her Maid: टीवी के चर्चित और धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में रजत दलाल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। रजत दलाल ने फिनाले में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन टॉप 3 में आकर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। 'बिग बॉस 18' के बाद रजत दलाल, एल्विश यादव के पॉडकास्ट का हिस्सा बने, जहां उन्होंने 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि रजत दलाल ने अपनी मुंहबोली बहन ईशा सिंह (Eisha Singh) के लिए भी अटपटी बातें कही थीं। रजत दलाल ने ईशा सिंह की तस्वीर देख कहा था कि लोग ऐसी लड़कियों से शादी ही इसलिए करते हैं, ताकि उन्हें नौकरानी की जरूरत न पड़े। बरतन बढ़िया मांज देंगी ना। इस बात के लिए रजत दलाल (Rajat Dalal) जमकर ट्रोल हुए थे। वहीं अब मामले पर खुद ईशा सिंह ने भी चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: BB 18: एल्विश के पॉडकास्ट में रजत दलाल ने करण को कहा 'बुड्ढा', मुंह बोली बहन ईशा सिंह के खिलाफ भी उगला जहर
ईशा सिंह (Eisha Singh) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि वह एक मामले के आधार पर रजत दलाल (Rajat Dalal) को जज नहीं कर सकती हैं। ईशा सिंह ने इस सिलसिले में कहा, "ये रोस्टिंग वीडियो था। मेरा रजत भाई के साथ ऐसा रिश्ता नहीं है कि मैं सरेआम कहूं कि उन्होंने ये किया, वो किया। मैं ऐसी बहन हूं कि अगर मुझे कुछ नहीं अच्छा लगेगा तो मैं उन्हें निजी तौर पर पूरे सम्मान के साथ बताऊंगी। अगर कुछ मुझे परेशान करता है तो ये मेरा निजी मामला है। मैं उनसे सीधे बात करूंगी और मुझे उन्हें बातें बोलने का पूरा हक है।"
ईशा सिंह (Eisha Singh) ने बताया कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) के पॉडकास्ट के बाद रजत दलाल (Rajat Dalal) ने खुद उन्हें फोन किया था और बताया था कि उन्हें स्क्रिप्ट दी गई थी। ईशा सिंह ने कहा, "मैं जानना चाह रही थी कि क्या चीज है। हल्का सा तकलीफ हुई, क्योंकि शायद मैं नहीं बोलती वो चीज। उन्होंने बात करनी चाही और मैं थोड़ी सी गुस्सा थी। मैंने उन्हें बताया कि मैं नाराज थी। लेकिन ये साधारण एक भाई-बहन का रिश्ता होता है। मैं उन्हें भाई बोलती हूं और बोलती रहूंगी। अगर कुछ मुझे परेशान कर रहा है तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं उनसे रिश्ता खत्म कर दूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Ramayana Part 1: बहुत खुशकिस्मत हूं.....रामायण पार्ट 1 में लक्ष्मण का किरदार करने पर बोले रवि दुबे, फैंस से कहा इस पल का जश्न मनाइए

TMKOC छोड़ने के 8 साल बाद कुछ ऐसी हालत में दिखीं दयाबेन, शक्ल सूरत देख फैंस भी रह गए हक्के बक्के

YRKKH Spoiler 3 July: अरमान को ब्लैकमेल करेगी कावेरी, अभिरा को रियलिटी चेक देगा अंशुमन

17 साल बाद फिर से साथ आ रहे हैं सैफ अली खान-अक्षय कुमार, प्रियदर्शन की फिल्म में करेंगे धमाल

Hari Hara Veera Mallu Trailer Reaction: पवन कल्याण और बॉबी देओल ने मचाई तबाही, ट्रेलर देख फैंस ने कहा-'ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited