Exclusive-Pavitra Punia का धर्म बदलवाने के आरोप पर आया Ejaz Khan का रिएक्शन, कहा-'मैं मेरे रिश्ते का पोस्टमॉर्टम नहीं...'

बिग बॉस फेम पवित्रा पुनिया और एजाज खान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एजाज खान ने खुद के ऊपर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है। साल 2020 में दोनों 'बिग बॉस 14' में नजर आए थे।

Pavitra Punia

Pavitra Punia

बिग बॉस फेम पवित्रा पुनिया और एजाज खान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है और कई यूजर्स एजाज खान को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का बोलना है कि दोनों का ब्रेकअप इसी कारण हुआ है क्योंकि एजाज खान पवित्रा पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे। अब इसी बीच एजाज खान ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि एजाज खान ने क्या कहा है।

रिश्ते का पोस्टमार्टम नहीं करता

हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एजाज खान ने कहा-"मैं हमारे रिश्ते का पोस्टमार्टम नहीं करता हूं। आपको लगता है कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर कभी बात करता हूं। खासकर मैं किसी के पीठ-पीछे बात नहीं करता और मुझे पसंद नहीं है कि ऐसे प्रश्न पूछे जाएं जिनपर मैं जबरजस्ती प्रतिक्रिया दूं और फिर आप मेरे उद्धरण को लेकर अलग-अलग चीजों से जोड़े सेन्सेशनलाइज करें। मुझे वो पसंद नहीं है।" एक इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया ने साफ बताया था कि धर्म को लेकर दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ था। एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों को गलत बताया था।

बिग बॉस 14 में हुई थी दोस्ती

साल 2020 में दोनों 'बिग बॉस 14' में नजर आए थे। एजाज खान और पवित्रा पुनिया शुरू-शुरू में दोनों एक दूसरे से लड़ाई करते नजर आते थे, लेकिन कुछ हफ्तों बाद ही दोनों की दोस्ती हो गई थी। एजाज खान और पवित्रा पुनिया की रोमांटिक केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया था। बिग बॉस शो खत्म होने के बाद पवित्रा पुनिया और एजाज खान अक्सर साथ में समय बिताते नजर आते थे। दोनों को हमेशा साथ में स्पॉट किया जाता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited