Ejiaz and Pavitra engaged : एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने की सगाई, इस शो से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

Ejiaz and Pavitra engaged : एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने सगाई कर ली हैं। कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की हैं। फोटो में पवित्रा अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।

eijaz and pavitra engagement photos

eijaj and pavitra engagement photos (credit : instagram)

Ejiaz and Pavitra engaged photos : टीवी के पॉपुलर कपल एजाज खान (Ejiaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) टीवी के पॉपुलर कप्लस में से एक हैं। दोनों एक - दूसरे को कफी समय से डेट कर रहे हैं। पवित्रा और एजाज एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एजाज और पवित्रा पुनिया ने हाल ही में सगाई कर ली हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रपोज करते हुए क्यूट फोटोज शेयर की हैं। फोटो में कपल बहुत खुश नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों एक- दूसरे को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।

एजाज और पवित्रा बिग बॉस 14 से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों साथ में जिंदगी बिताने वाले हैं। फोटो में पवित्रा अपनी रिंग देखती हुई नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए एजाज ने लिखा, 'बेबी अगर हम सही समय का इंतजार करेंगे तो कभी नहीं आएगा, मैं अपना बेस्ट दूंगा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? उन्होंने हां में जवाब दिया'।

एजाज खान ने पवित्रा को किया शादी के लिए प्रपोज

बिग बॉस में शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

बिग बॉस 14 में एजाज खान और पवित्रा पुनिया की लव स्टोरी शुरू हुई थी। शो में पहले दोनों की तीखी नोकझोंक ने लोगों का दिल जीत लिया है। जब पवित्रा शो से बाहर गईं तो एजाज को उनकी याद सताने लगे। एजाज ने शो में कहा था कि मुझे पवित्रा के जाने के बाद उसकी बहुत याद आ रही हैं। पवित्रा एजाज से 11 साल बड़ी हैं। दोनों ने घर के बाहर भी एक- दूसरे को डेट किया। बिग बॉस में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फैंस दोनों की सगाई की खबर सुनकर काफी एक्साइटेड हैं। एजाज और पवित्रा की शादी की गुड न्यूज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल अगले साल तक शादी के बंधन में बंध सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited