Ejiaz and Pavitra engaged : एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने की सगाई, इस शो से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

Ejiaz and Pavitra engaged : एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने सगाई कर ली हैं। कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की हैं। फोटो में पवित्रा अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।

eijaj and pavitra engagement photos (credit : instagram)

Ejiaz and Pavitra engaged photos : टीवी के पॉपुलर कपल एजाज खान (Ejiaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) टीवी के पॉपुलर कप्लस में से एक हैं। दोनों एक - दूसरे को कफी समय से डेट कर रहे हैं। पवित्रा और एजाज एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एजाज और पवित्रा पुनिया ने हाल ही में सगाई कर ली हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रपोज करते हुए क्यूट फोटोज शेयर की हैं। फोटो में कपल बहुत खुश नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों एक- दूसरे को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।

संबंधित खबरें

एजाज और पवित्रा बिग बॉस 14 से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों साथ में जिंदगी बिताने वाले हैं। फोटो में पवित्रा अपनी रिंग देखती हुई नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए एजाज ने लिखा, 'बेबी अगर हम सही समय का इंतजार करेंगे तो कभी नहीं आएगा, मैं अपना बेस्ट दूंगा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? उन्होंने हां में जवाब दिया'।

संबंधित खबरें

एजाज खान ने पवित्रा को किया शादी के लिए प्रपोज

संबंधित खबरें
End Of Feed