KumKum Bhagya पर 10 साल बाद लगने जा रहा ताला! TRP के चक्कर में एकता कपूर के शो का बैठा भट्टा
Kumkum Bhagya Off Air Soon: रिपोर्ट के मुताबिक खबर सामने आ रही है कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) का शो कुमकुम भाग्या (KumKum Bhagya) जल्द ही बंद होने वाला है और इस शो का आखिरी एपिसोड जनवरी में शूट किया जाएगा। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से की जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में रिपोर्ट क्या कहती है आइए उस पर एक नजर डालें।
Kumkum Bhagya Off Air Soon
Kumkum Bhagya Off Air Soon: टीवी की दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है कि डेली सोप क्वीन एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्या पर जल्द ही ताला लगने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुमकुम भाग्या जल्द ही बंद होने वाला हो और जनवरी 2025 में इसका आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा। मुग्धा चापेकर (Mugdha Chaphekar) और अबरार काजी (Abrar Qazi) अभिनीत यह शो टीआरपी लिस्ट में पिछले कई महीनों से नीचे डाउन चल रहा था। शो की कहानी भी दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रही थी। ऐसे में मेकर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए शो पर ताला लगाने का फैसला किया है। आइए एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं।
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो कुमकुम भाग्या (KumKum Bhagya) को टीवी पर टेलिकास्ट हुए करीब 10 साल हो गए हैं। एक दशक तक चलने वाले इस शो ने अपने शुरुआती दिनों में फैंस का काफी मनोरंजन किया लेकिन पिछले कुछ समय में यह शो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। ऐसे में सभी आकड़ों को देखते हुए मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि जी टीवी के इस शो का आखिरी एपिसोड जनवरी 2025 में टेलिकास्ट किया जाएगा। हालांकि अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बताते चलें की पिछले साल 2023 में शो में बीस साल का जेनेरेशन लीप आया था। जिसके बाद शो की कहानी और कास्ट को पूरी तरीके से बदल दिया गया। साल 2014 में शुरू हुए इस शो की शुरुआत में शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा ने अहम किरदार निभाया था। वहीं लीप के बाद कृष्णा कौल, मुग्धा चापेकर और अबरार काजी ने शो की कहानी को आगे बढ़ाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited