टीवी कल्चर पर राधिका मदान के कमेंट पर भड़कीं एकता कपूर, बोलीं- शर्मनाक

Ekta Kapoor Slams Radhika Madan: राधिका मदान का बयान टीवी इंडस्ट्री के सितारों को पसंद नहीं आ रहा है। राधिका के बयान पर पहले सायंतनी घोष भड़की थीं और अब प्रोड्यूसर एकता कपूर ने राधिका के बयान पर अपना कमेंट दिया है।

ekta kapoor and radhika madan (credit pic: social media)

Ekta Kapoor Slams Radhika Madan: टीवी इंडस्ट्री के वर्क कल्चर को लेकर अक्सर अलग-अलग बातें सामने आती रहती हैं। एक्ट्रेस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने राधिका मदान (Radhika Madan) पर टीवी इंडस्ट्री को नीची नजर से देखने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं राधिका मदान के इंटरव्यू से काफी दुखी हूं। सांयतनी घोष के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने राधिका के कमेंट पर अपनी राय दी है। एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सायंतनी के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए राधिका के कमेंट को शर्मनाक और दुखी कहा है। सायंतनी घोष ने सिद्धार्थ कनन को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि जब लोग टीवी से शुरुआत करके एक मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वो टेलिविजन के बारे में ऐसा कैसे बोल सकते हैं?
एक्ट्रेस ने कहा, टीवी कई लोगों को रोजगार देता है और कई बड़े सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इस माध्यम को चुनते हैं। आप अपने करियर की शुरुआत टीवी से करते हैं। एक स्टार बन जाते हैं और आपको अपनी फिल्मी जर्नी शुरू करने का मौका मिलता है। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी दोस्त मौनी रॉय ने हमेशा टीवी के बारे में ग्रेस के साथ बात की है। मैं उनका आभार जताना चाहूंगी। उन्होंने आगे कहा, वहीं राधिका और अन्य लोग टीवी को नीची नजर से देखते हैं। मुझे लगता है कि टीवी को एक सीढ़ी के रूप में नहीं लेना चाहिए।
राधिका ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू कहा था, टीवी एक्टर्स 40 से 50 घंटे तक काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी हम स्क्रिप्ट के बारे में पूछते तो कहा जाता आप सेट पे चलो, स्क्रिप्ट गर्मा गर्म आ रहा है। डायरेक्टर आखिरी समय में अपने हिसाब से कैरेक्टर की लाइंस में बदलाव करते हैं। वो आखिरी समय में बदलाव करते हैं और कहते थे कि शूट पर आ जाओ। राधिका ने कहा जब मैं अपने कैरेक्टर के बारे में डायरेक्टर से बात करती थी कि वो फिल्म में होता है। ये तो सीरियल है।
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Gandhi Jayanti Rangoli Designs: 2 अक्टूबर को 2 मिनट में बनाएं ऐसी खास रंगोली, यहां देखें गांधी जयंती स्पेशल रंगोली डिजाइन्स

Lal Bahadur Shashtri Quotes: लोगों को प्रेरित करते हैं लाल बहादुर शास्त्री के ये अनमोल विचार, यहां देखें शास्त्री जयंती स्पेशल कोट्स इन हिंदी

Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes: लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शेयर करें ये टॉप 10 कोट्स, यहां देखें शास्त्री जयंती के शुभकामना संदेश और फोटोज

Gandhi Jayanti Hindi Shayari: यूँ ही रहने दो हश्र तक ये जनाजा किस ने उठा दिया.. गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हैं हिंदी के ये खूबसूरत शेर, देखें महात्मा गांधी पर शायरी

Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes: आज है गांधी जयंती, इन हिंदी के संदेशों के साथ अपनों को दीजिए महात्मा गांधी के जन्मदिन की बधाई