Elvish Yadav को मिल रहा है फैंस का भरपूर सपोर्ट, यूट्यूबर ने सांप के जहर की सप्लाई समेत सभी आरोपों को बताया 'फेक'

Elvish Yadav Denied All Accusation: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है। यूट्यूबर पर नोएडा में चल रही रेव पार्टी में कोबरा सांप का जहर सप्लाई करने और विदेशी लड़कियों की एंट्री करवाने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। यूट्यूबर ने इस मामले में सफाई देते हुए वीडियो शेयर किया है।

Elvish Yadav (credit pic: instagram)

Elvish Yadav Denied All Accusation: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टी में कोबरा सांप के जहर की सप्लाई और विदेशी लड़कियों को एंट्री करवाने का आरोप लगा है। इस मामले में एल्विश के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसारा, इस मामले में पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में एल्विश का नाम भी सामने आया है। यूट्यूबर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। यूट्यूबर ने इस मामले में सफाई देते हुए वीडियो शेयर किया है। फैंस यूट्यूबर को सोशल मीडिया पर सपोर्ट कर रहे हैं।

एल्विश ने अपने वीडियो में कहा, मैंने सुबह- सुबह अपने बारे में न्यूज देखी कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए हैं। एल्विश यादव नशीले पर्दार्थ के साथ पकड़े गए है। मैं आप सबको बता दूं कि ये सभी खबरें झूठ है। इनमें एक प्रतिशत की भी सच्चाई नहीं है। अगर मैं इस मामले में 1 प्रतिशत भी दोषी पाया गया तो सारी जिम्मेदारी मेरी होगी।

एल्विश ने सोशल मीडिया पर दी सफाई

End Of Feed