राफा अभियान का समर्थन करने वाले सेलेब्स पर Elvish Yadav का फूटा गुस्सा, कहा "मेरी नज़र POK पर है"

Elvish Yadav Lashes Out At Celebs Supporting Rafah Campaign: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने 'ऑल आईज़ ऑन राफा' के विरोध में 'ऑल आईज़ ऑन POK' कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने राफा हवाई हमले पर वैश्विक आक्रोश के बीच POK के मुद्दों पर चुप्पी की आलोचना की।

Elvish Yadav Lashes Out At Celebs Supporting Rafah Campaign

Elvish Yadav Lashes Out At Celebs Supporting Rafah Campaign: इज़राइल द्वारा राफा पर हमला किए जाने के बाद बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां फिलिस्तीन में पीड़ितों को समर्थन देने के लिए सामने आ गए हैं। इस कृत्य की निंदा करते हुए, सेलेब्स पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 'ऑल आईज़ ऑन राफा' अभियान में शामिल हुए हैं। हालांकि, एल्विश यादव ने मशहूर हस्तियों पर कटाक्ष किया है। हिंदू धर्म पर अपने कड़े विचारों के लिए मशहूर यूट्यूबर ने अब सोशल मीडिया पर 'ऑल आइज़ ऑन राफा' ट्रेंड का विरोध किया है। आइए टाइम्स की इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'ऑल आईज ऑन राफा' ट्रेंड के समान एक टेम्पलेट पोस्ट किया, लेकिन इसमें लिखा था 'ऑल आईज ऑन पीओके'। एक अन्य पोस्ट में एल्विश ने उन लोगों की आलोचना की जो 'राफा पर सबकी नजरें' वाली कहानियां साझा कर रहे थे। पोस्ट में सवाल किया गया कि पीओके में हिंदू महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के जबरन धर्मांतरण, बलात्कार और हत्याओं के बारे में मशहूर हस्तियां और आम जनता चुप क्यों है। एल्विश ने भी ट्विटर पर यही टेम्पलेट शेयर करते हुए लिखा, "मैं लोगों की हत्या की निंदा करता हूं, चाहे उनकी कोई भी वजह हो। उन्होंने कहा, "मैं अपने धर्म के बारे में नहीं जानता। हालांकि, मेरी नजर अभी भी पीओके पर है।"

बता दें कि एलविश यादव सांप के जहर के एक मामले में अपनी गिरफ्तारी के कारण चर्चा में थे। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंप दी गई है।

End Of Feed