Elvish Yadav के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दर्ज किया केस, सोशल मीडिया पर सपोर्ट में उतरे फैंस
ED Files Money Laundering Case Against Elvish Yadav: यू-ट्यूब से लेकर 'बिग बॉस ओटीटी 2' तक का सफर तय करने वाले एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एल्विश यादव के खिलाफ ED ने दर्ज किया मुकदमा
ED Files Money Laundering Case Against Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता रह चुके एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एल्विश यादव बीते कई दिनों से स्नेक वेनम केस को लेकर चर्चा में बने हुए थे। इस मामले के तहत उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि लोकल कोर्ट ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) को जमानत दे दी थी। लेकिन अब स्नेक वेनम मामले में एक और मोड़ आया है। दरअसल, इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के लिए एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui के सपोर्ट में उतरे Elvish Yadav , अंडे फेंकने वाली हरकत पर उठा गुस्सा
एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ ईडी ने मुकदमा दर्ज किया है और इस बात की पुष्टि भी खुद ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने ही की है। ईडी के अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत के दौरान बताया कि उनकी लखनऊ यूनिट ने एल्विश यादव और बाकी लोगों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम एल्विश यादव और स्नेक वेनम केस से जुड़े बाकी लोगों से जल्द ही पूछताछ भी कर सकती है।
बता दें कि स्नेक वेनम मामले में एफआईआर दर्ज होने के करीब 6 महीने बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) और बाकी आरोपियों के खिलाफ 6 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1200 पेज की चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट में सांपों की तस्करी और पार्टियों में उनके जहर के इस्तेमाल के सिलसिले में बताया गया था। वहीं ईडी से जुड़े इस मामले पर अभी तक एल्विश यादव की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, "आप मजबूत इंसान हैं। ये घड़ी भी गुजर जाएगी। हम लोग आपके साथ हैं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "हर बार एक मासूम को ही क्यों लक्ष्य बनाया जाता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
YRKKH Spoiler 18 January: अरमान नहीं बल्कि ये शख्स बनेगा अभिरा का रक्षक, विद्या को आईना दिखाएगी मनीषा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited