Exclusive: ईशा संग ब्रेकअप के बाद अभिषेक कुमार बने समर्थ जुरेल का सहारा, बोले- पता था यही होना है

Exclusive Abhishek Kumar Breaks Silence On Isha Malviya And Samarth Jurel Breakup: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का ब्रेकअप हो चुका है। इस मामले पर अब अभिषेक कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि मुझे पहले ही पता था कि यही होने वाला है।

अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी

Exclusive Abhishek Kumar Breaks Silence On Isha Malviya And Samarth Jurel Breakup: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल को 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में तो साथ देखने का मौका मिलता था। लेकिन अब दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं। समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) का कहना है कि उन्होंने खुद ही शा मालवीय (Isha Malviya) से रिश्ता तोड़ने का फैसला किया। साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में ईशा मालवीय को मौकापरस्त व झूठी भी कहा। ईशा और समर्थ के ब्रेकअप पर अब अभिषेक कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)का कहना है कि उन्हें इन सब चीज के बारे में पहले ही पता था।

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने टेली टॉक संग बातचीत के दौरान शा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ जुरेल के ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी। अभिषेक कुमार ने ब्रेकअप के बाद की कहानी बताते हुए कहा, "समर्थ जुरेल ने मुझे फोन किया था, लेकिन मैं उस वक्त शूटिंग कर रहा था। ऐसे में मैंने उसे बाद में कॉल की और उससे बात की। इसके बाद मैंने विक्की भाई (विक्की जैन) से कहा कि वह समर्थ से बात करें, क्योंकि वो उस वक्त ठीक नहीं था। विक्की भाई ने समर्थ से बातचीत की। पता था यही होना है उस समय, लेकिन शायद मैंने गुस्से में बोल दिया था और वो चीज सच हो गई।"

End Of Feed