Exclusive: 'अनुपमा' फेम अलीशा परवीन ने खोली राजन शाही के खोखलेपन की पोल, इंटरव्यू में निकाली मेकर्स पर भड़ास
Alisha Parveen Revealed About Anupamaa Contract Policy: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' से रातों-रात अलीशा परवीन को रिप्लेस कर दिया गया। अब इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अलीशा ने टेली टॉक संग खास बातचीत कि जिसमें राजन शाही के शो की कान्ट्रैक्ट पॉलिसी को लेकर खुलासा किया।
Alisha Parveen Revealed About Anupamaa Contract Policy
Alisha Parveen Revealed About Anupamaa Contract Policy: स्टार प्लस के नंबर 1 शो में से एक 'अनुपमा' इन दिनों लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ ही दिनों पहले कहानी में अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को रातों-रात सीरियल से बाहर निकाल दिया गया। परफॉर्मेंस खराब होने का कारण देकर राजन शाही ने अलीशा परवीन को शो में रिप्लेस कर दिया। अब इस पूरे मामले की पूरी जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने टेली टॉक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। इस पूरे इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने शो की कान्ट्रैक्ट पॉलिसी को लेकर भी खुलासा किया, जो आपको काफी हैरान कर देगा।
रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में अलीशा परवीन को अचानक से रिप्लेस कर दिया गया है। अब कहानी में अलीशा की जगह टीवी एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय आध्या के किरदार में नजर आ रही हैं। इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अलीशा परवीन (Alisha Parveen) ने हमसे यानी टेली टॉक से एक्सक्लूसिव बातचीत के अपने दिल का गुब्बार निकाला है। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि अनुपमा शो के कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि 'आपको 3 साल तक हमारे साथ रहना है, तो 3 साल तक शो में रखने की भी गारंटी देनी चाहिए।'
एक्ट्रेस की बातों से ये साफ हो गया है कि राजन शाही ने अलीशा को कान्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही रिप्लेस कर दिया था। अलीशा को यकीन है कि ये रातों-रात नहीं हुआ है रिप्लेसमेंट का फैसला पहले ही हो चुका था। इस पूरे इंटरव्यू में अलीशा ने यह भी खुलासा करते हुए बताया कि निकाले जाने के बाद उन्हे शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का कॉल भी नहीं आया। बता दें मेकर्स का कहना है कि यह फैसला घटती टीआरपी को देखते हुए लिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
पटौदी खानदान के नवाब इब्राहिम और सारा अली खान ने यूं मनाया क्रिसमस, माथे पर टीका लगाए नजर आईं सैफ की बेटी
रेगिस्तान के बीचों-बीच Hina Khan ने मधुर आवाज में गाया गाना, कैंसर के दर्द को भुलाकर बहाए जज्बात
FACT CHECK: Ajith Kumar ने 53 साल की उम्र में दिए 'ऊ अंतावा' में किलर मूव्स? फैंस ने कहा-'Pushpa-3 में एक डांस तो बनता है'
Sonu Sood ने क्यों ठुकराया Deputy CM और राज्यसभा मेंबर का पद? एक्टर ने राजनीति में एंट्री पर दिया ये जवाब
नहीं रहें मशहूर मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन, PM मोदी ने भी जताया दुख
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited