Exclusive: 'अनुपमा' फेम अलीशा परवीन ने खोली राजन शाही के खोखलेपन की पोल, इंटरव्यू में निकाली मेकर्स पर भड़ास

Alisha Parveen Revealed About Anupamaa Contract Policy: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' से रातों-रात अलीशा परवीन को रिप्लेस कर दिया गया। अब इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अलीशा ने टेली टॉक संग खास बातचीत कि जिसमें राजन शाही के शो की कान्ट्रैक्ट पॉलिसी को लेकर खुलासा किया।

Alisha Parveen Revealed About Anupamaa Contract Policy

Alisha Parveen Revealed About Anupamaa Contract Policy: स्टार प्लस के नंबर 1 शो में से एक 'अनुपमा' इन दिनों लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ ही दिनों पहले कहानी में अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को रातों-रात सीरियल से बाहर निकाल दिया गया। परफॉर्मेंस खराब होने का कारण देकर राजन शाही ने अलीशा परवीन को शो में रिप्लेस कर दिया। अब इस पूरे मामले की पूरी जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने टेली टॉक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। इस पूरे इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने शो की कान्ट्रैक्ट पॉलिसी को लेकर भी खुलासा किया, जो आपको काफी हैरान कर देगा।

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में अलीशा परवीन को अचानक से रिप्लेस कर दिया गया है। अब कहानी में अलीशा की जगह टीवी एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय आध्या के किरदार में नजर आ रही हैं। इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अलीशा परवीन (Alisha Parveen) ने हमसे यानी टेली टॉक से एक्सक्लूसिव बातचीत के अपने दिल का गुब्बार निकाला है। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि अनुपमा शो के कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि 'आपको 3 साल तक हमारे साथ रहना है, तो 3 साल तक शो में रखने की भी गारंटी देनी चाहिए।'

एक्ट्रेस की बातों से ये साफ हो गया है कि राजन शाही ने अलीशा को कान्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही रिप्लेस कर दिया था। अलीशा को यकीन है कि ये रातों-रात नहीं हुआ है रिप्लेसमेंट का फैसला पहले ही हो चुका था। इस पूरे इंटरव्यू में अलीशा ने यह भी खुलासा करते हुए बताया कि निकाले जाने के बाद उन्हे शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का कॉल भी नहीं आया। बता दें मेकर्स का कहना है कि यह फैसला घटती टीआरपी को देखते हुए लिया गया था।

End of Article
खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed