Exclusive: 'अनुपमा' से अलीशा परवीन का पत्ता कटने पर शिवम खजुरिया ने तोड़ी चुप्पी, राजन शाही के लिए कही ये बात

Exclusive Anupamaa Fame Shivam Khajuria Open Up On Alisha Parveen Replacement: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' से अचानक अलीशा परवीन को रिप्लेस कर दिया गया है। इस मामले पर अब एक्टर शिवम खजुरिया ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि अलीशा परवीन अपने रिप्लेसमेंट से हैरान हैं। उन्होंने राजन शाही को लेकर भी कुछ बातें कहीं।

अलीशा परवीन के रिप्लेसमेंट पर शिवम खजुरिया ने कही ये बात

अलीशा परवीन के रिप्लेसमेंट पर शिवम खजुरिया ने कही ये बात

Exclusive Anupamaa Fame Shivam Khajuria Open Up On Alisha Parveen Replacement: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' बीते चार सालों से दर्शकों के साथ-साथ टीआरपी लिस्ट में भी राज कर रहा है। लेकिन बीते दिन 'अनुपमा' को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई। दरअसल, एक्ट्रेस अलीशा परवीन जो शो में आध्या का किरदार अदा कर रही थीं, उन्हें 'अनुपमा' से अचानक रिप्लेस कर दिया गया। खुद अलीशा परवीन (Alisha Parveen) ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया कि उन्हें क्यों रिप्लेस किया गया है, इसका उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं है। अलीशा परवीन के अचानक 'अनुपमा' से जाने पर अब एक्टर शिवम खजुरिया (Shivam Khajuria) ने चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa से रातों-रात किया गया Alisha Parveen को रिप्लेस, एक्ट्रेस ने खोली राजन शाही की पोल-पट्ट

शिवम खजुरिया (Shivam Khajuria) ने टेली टॉक संग बातचीत के दौरान अलीशा परवीन (Alisha Parveen) के रिप्लेसमेंट के बारे में बात की। एक मीडिया पोर्टल की मानें तो शिवम खजुरिया ने अलीशा परवीन के एग्जिट के बारे में राजन शाही से सवाल किया गया था। लेकिन इस मामले पर शिवम खजुरिया ने कहा, "मेरी बातों को उस पोर्टल ने गलत समझा है। मैं राजन सर से ये पूछने वाला होता कौन हूं। मैंने अलीशा को इस बारे में पूछने के लिए फोन भी किया था, लेकिन हमारी ज्यादा बात नहीं हो पाई। वो अभी भी सदमे में हैं और मैं उन्हें उनकी एग्जिट के बारे में पूछ कर और परेशान नहीं करना चाहता था।"

शिवम खजुरिया ने अलीशा परवीन के बारे में कही ये बात

शिवम खजुरिया (Shivam Khajuria) ने 'अनुपमा' से अलीशा परवीन (Alisha Parveen) की एग्जिट पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "अलीशा एक अच्छी लड़की है। मैं खुद उसकी एग्जिट के बारे में जानकर हैरान हूं। मेरी अलीशा से काफी अच्छी दोस्ती है। मुझे मीडिया पोर्टल्स से इस बारे में पता चला और मैं तुरंत अलीशा को फोन किया। लेकिन हमारी ज्यादा बाद नहीं हुई।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited