होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Exclusive: तो इसलिए राजन शाही ने 'अनुपमा' से काटा Sukirti Kandpal का पत्ता, एक्ट्रेस ने बताई अंदर की बात

Anupamaa Fame Sukriti Kandpal Reveals Reason Of Quitting Show: रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी नए सिरे से शुरू होगी। लेकिन लीप से पहले एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल ने शो छोड़ दिया था, जिसे लेकर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पूरा मामला बयां किया है।

'अनुपमा' को लेकर सुकीर्ति कांडपाल ने तोड़ी चुप्पी'अनुपमा' को लेकर सुकीर्ति कांडपाल ने तोड़ी चुप्पी'अनुपमा' को लेकर सुकीर्ति कांडपाल ने तोड़ी चुप्पी
'अनुपमा' को लेकर सुकीर्ति कांडपाल ने तोड़ी चुप्पी

Anupamaa Fame Sukriti Kandpal Reveals Reason Of Quitting Show: रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं जिसने 'अनुपमा' की टीआरपी रेटिंग को 2.3 से 2.6 पर पहुंचा दिया। लेकिन कुछ दिनों पहले 'अनुपमा' (Anupamaa) को एक स्टार ने अलविदा कह दिया था। वह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल (Sukirti Kandpal) थीं, जिन्होंने शो में श्रुति का रोल अदा किया। उनका किरदार 'अनुपमा' से अचानक खत्म होता देख फैंस भी हैरान थे। वहीं अब टेली टॉक/टाइम्स नाउ से बातचीत के दौरान सुकीर्ति कांडपाल ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa 7 Mega Twist: मिट्टी में मिलेगा आध्या का गुरूर, अनुपमा से अलग होकर याद्दाश्त खोएगा अनुज कपाड़िया

सुकीर्ति कांडपाल (Sukirti Kandpal) ने 'अनुपमा' (Anupamaa) को अचानक छोड़ने पर रिएक्शन देते हुए बताया कि शो में उनका किरदार कैमियो जैसा था। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं शो में बतौर कैमियो आई थी। मुझे लगता है कि मुझे शो में पूछा दिखाना संभव नहीं था। मेकर्स ने पक्का शो के लिए बहुत सारी चीजें तय की होंगी। मैंने 'अनुपमा' को सिर्फ 6 महीने के लिए ही साइन किया था। मैं खुश हूं और ये सफर भी मेरा बहुत अच्छा रहा है।" बता दें कि सुकीर्ति कांडपाल खुद भी लंबे वक्त तक इस किरदार को नहीं अता करना चाहती थीं।

End Of Feed