Exclusive: Anupamaa में रुपाली गांगुली की उल्टी गिनती शुरू! जल्द बोरिया-बिस्तर समेट बाय-बाय कहेंगे राजन शाही
Exclusive Rupali Ganguly To Quit Anupamaa Soon: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'अनुपमा' को लेकर अब खबर आ रही है कि शो से जल्द ही रुपाली गांगुली का पत्ता कट सकता है। वह आने वाले कुछ महीनों में 'अनुपमा' को बाय-बाय कह देंगी।
'अनुपमा' से होगी रुपाली गांगुली की छुट्टी!
Exclusive Rupali Ganguly To Quit Anupamaa Soon: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है। 'अनुपमा' बीते कई सालों से टीवी पर राज कर रहा है, साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। हालांकि बीते कुछ सप्ताह से 'अनुपमा' की टीआरपी रेटिंग काफी गिर गई है, जिससे वह नंबर 1 से नंबर 4 पर आ गया है। कुछ महीनों पहले 'अनुपमा' में जनरेशन लीप आया था, जिसमें गौरव खन्ना सहित कई कलाकारों को शो को अलविदा कहना पड़ा। लेकिन अब खबर आ रही है कि जल्द ही रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी 'अनुपमा' (Anupamaa) को टाटा-बाय बाय कह देंगी। इस बात का खुलासा खुद अनुपमा से जुड़े सूत्रों ने टेली टॉक इंडिया से किया है।
यह भी पढ़ें: 'एक्टर्स गलत और ये संत आदमी हैं...'- राजन शाही पर फूटा अर्जित तनेजा का गुस्सा, शहजादा धामी ने भी कसा तंज!
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सिलसिले में बात करते हुए 'अनुपमा' (Anupamaa) से जुड़े सूत्रों ने टेली टॉक से कहा, "रुपाली गांगुली आने वाले तीन महीनों में 'अनुपमा' को अलविदा कह सकती हैं। मेकर्स 15 साल का जनरेशन लीप लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने शिवम खजुरिया और अद्रिजा रॉय जैसे लीड की पहचान कराई। जैसे ही एक बार मेकर्स प्रेम और राही के बीच मजबूत लव एंगल ढूंढ निकालेंगे, रुपाली गांगुली की 'अनुपमा' से एग्जिट हो जाएगी। उनकी एग्जिट आने वाले तीन महीनों में कभी भी हो सकती है। मेकर्स इस वक्त केवल लव ट्रायएंगल प्रेम, राही और माही पर ध्यान दे रहे हैं। एपिसोड से रुपाली के सीन तक घटा दिये गए हैं।"
बता दें कि 'अनुपमा' (Anupamaa) से रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की एग्जिट होगी या नहीं, इस बात पर अभी आधिकारिक तौर से मुहर नहीं लगाई जा सकती है। वहीं अगर सच में एक्ट्रेस 'अनुपमा' को अलविदा कहती हैं तो फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। यहां तक कि गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे की एग्जिट के वक्त भी लोगों ने खूब नाराजगी जाहिर की थी, जिसका असर टीआरपी पर भी पड़ा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited