Exclusive: Anupamaa में रुपाली गांगुली की उल्टी गिनती शुरू! जल्द बोरिया-बिस्तर समेट बाय-बाय कहेंगे राजन शाही

Exclusive Rupali Ganguly To Quit Anupamaa Soon: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'अनुपमा' को लेकर अब खबर आ रही है कि शो से जल्द ही रुपाली गांगुली का पत्ता कट सकता है। वह आने वाले कुछ महीनों में 'अनुपमा' को बाय-बाय कह देंगी।

'अनुपमा' से होगी रुपाली गांगुली की छुट्टी!

Exclusive Rupali Ganguly To Quit Anupamaa Soon: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है। 'अनुपमा' बीते कई सालों से टीवी पर राज कर रहा है, साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। हालांकि बीते कुछ सप्ताह से 'अनुपमा' की टीआरपी रेटिंग काफी गिर गई है, जिससे वह नंबर 1 से नंबर 4 पर आ गया है। कुछ महीनों पहले 'अनुपमा' में जनरेशन लीप आया था, जिसमें गौरव खन्ना सहित कई कलाकारों को शो को अलविदा कहना पड़ा। लेकिन अब खबर आ रही है कि जल्द ही रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी 'अनुपमा' (Anupamaa) को टाटा-बाय बाय कह देंगी। इस बात का खुलासा खुद अनुपमा से जुड़े सूत्रों ने टेली टॉक इंडिया से किया है।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सिलसिले में बात करते हुए 'अनुपमा' (Anupamaa) से जुड़े सूत्रों ने टेली टॉक से कहा, "रुपाली गांगुली आने वाले तीन महीनों में 'अनुपमा' को अलविदा कह सकती हैं। मेकर्स 15 साल का जनरेशन लीप लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने शिवम खजुरिया और अद्रिजा रॉय जैसे लीड की पहचान कराई। जैसे ही एक बार मेकर्स प्रेम और राही के बीच मजबूत लव एंगल ढूंढ निकालेंगे, रुपाली गांगुली की 'अनुपमा' से एग्जिट हो जाएगी। उनकी एग्जिट आने वाले तीन महीनों में कभी भी हो सकती है। मेकर्स इस वक्त केवल लव ट्रायएंगल प्रेम, राही और माही पर ध्यान दे रहे हैं। एपिसोड से रुपाली के सीन तक घटा दिये गए हैं।"

End Of Feed