Exclusive: 3 दिन अस्पताल में बिताने के बाद डिस्चार्ज हुईं Soniya Bansal, मानसिक स्वास्थ्य के लिए लेंगी थैरेपी
Exclusive Bigg Boss 17 Fame Soniya Fame Discharged From Hospital: 'बिग बॉस 17' फेम सोनिया बंसल कुछ दिनों पहले अस्पताल में अचानक भर्ती कराई गई थीं। उन्हें पैनिक अटैक के कारण अस्पताल ले जाया गया था। वहीं तीन दिन बात एक्ट्रेस को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इस बात की जानकारी उनसे जुड़े सूत्र ने दी है।

सोनिया बंसल हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज
Exclusive Bigg Boss 17 Fame Soniya Fame Discharged From Hospital: 'बिग बॉस 17' फेम सोनिया बंसल इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोनिया बंसल को चंद दिनों पहले अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक अवॉर्ड नाइट के दौरान सोनिया बंसल की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एक्ट्रेस तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही थीं। लेकिन अब सोनिया बंसल को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। हालांकि सोनिया बंसल (Soniya Bansal) कुछ वक्त तक घर पर भी आराम करेंगी। इस बात की जानकारी सोनिया बंसल से जुड़े सूत्रों ने दी है।
यह भी पढ़ें: Exclusive: BB 17 फेम सोनिया बंसल को अस्पताल से नहीं मिलेगी छुट्टी, इस वजह से अचानक बिगड़ी थी हालत
सोनिया बंसल (Soniya Bansal) से जुड़े सूत्रों ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ को दिये इंटरव्यू में कहा, "तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोनिया बंसल डिस्चार्ज हो गई हैं। वो अभी ठीक तो हैं लेकिन एक हफ्ते तक आराम करेंगी।" बता दें कि सोनिया बंसल से जुड़े सूतारों का कहना था कि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए थेरैपी भी लेंगी। सोनिया बंसल ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह अभी ठीक हैं और आराम करना चाहती हैं। सोनिया बंसल ने फैंस से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए फैंस को शुक्रिया भी कहा।
कई महीनों से खराब थी सोनिया बंसल की तबीयत
बता दें कि सोनिया बंसल (Soniya Bansal) कई दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रही थीं। उनसे जुड़े सूत्र ने कहा था कि एक्ट्रेस को पिछले 4 महीने से मानसिक परेशानी है और उन्हें लगातार पैनिक अटैक भी आ रहे हैं। वो अपने आपको मोटिवेटेड रखने और स्वस्थ रखने की पूरी-पूरी कोशिश कर रही हैं। लेकिन उन्हें आराम की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Gully Boy 2: निर्माताओं ने फाइनल की स्टारकास्ट, विक्की-अनन्या की जोड़ी मचाएगी धमाल?

RC16: धमाकेदार पोस्टर के साथ राम चरण के फैन्स को बड़ा तोहफा, इस दिन जारी होगा फर्स्ट लुक

कुणाल कामरा की कंट्रोवर्सी पर इस 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट ने दी अपनी राय, कहा 'फ्रीडम ऑफ स्पीच तो है लेकिन...'

सलमान खान की 'सिकंदर' के साथ अटैच नहीं होगा आमिर खान की 'Sitaare Zameen Par' का टीजर, निराश हुए फैन्स

चिल्लर था सलमान खान की 'सिकंदर' का बजट, भाईजान ने फिल्म में इस्तेमाल किए 'Children Bank of India' के नोट?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited