Exclusive Bigg Boss 17 : Isha Malviya ने किए Abhishek Kumar पर तीखे वार, एक-एक कर खोल दिए Bigg Boss के घर के राज

Exclusive Bigg Boss 17 Isha malviya : बिग बॉस 17 से एलिमिनेट होने के बाद ईशा मालवीय( Isha Malviya) ने टेली टॉक के साथ खास बातचीत की, टीवी अदाकारा ने बिग बॉस के घर के अपने अनुभव साझा किए साथ ही घर के अंदर हो रहे हंगामे पर भी अपनी राय दी है।

Bigg Boss 17 Isha Malviya Interview

Bigg Boss 17 Isha Malviya Interview

Exclusive Bigg Boss 17 Isha malviya : टीवी का फेवरेट शो बिग बॉस 17( Bigg Boss 17) इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। शो जैसे-जैसे फाइनल के करीब आ रहा है वैसे-वैसे घर में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीती रात वीकेंड का वॉर हुआ जिसमें घर की सबसे यंग सदस्य ईशा मालवीय( Isha Malviya) को बाहर होना पड़ा। फाइनल के इतने करीब आ कर ईशा मालवीय घर से एविक्ट हो गई। घर से बाहर आने के बाद ईशा ने टेली टॉक से खास बातचीत की और घर में चल रही सभी बातों के ऊपर चुप्पी तोड़ी है। आइए आपको बताते हैं ईशा ने क्या कहा

बिग बॉस 17 से एलिमिनेट होने के बाद ईशा मालवीय( Isha Malviya) ने टेली टॉक के साथ खास बातचीत की, टीवी अदाकारा ने बिग बॉस के घर के अपने अनुभव साझा किए साथ ही घर के अंदर हो रहे हंगामे पर भी अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि जो अभी घर के अंदर हैं उन्हें घर के अंदर नहीं होना चाहिए वह ये डीजर्व नहीं करते हैं। उन्हें घर से एलिमिनेट होने पर बहुत दुख हुआ लेकिन वह असलियत को अपना रही हैं। वहीं अपने और अभिषेक कुमार के रिश्ते पर ईशा मालवीय ने खुलकर बात कि उन्होंने कहा कि अभिषेक कुमार हमेशा से ही ऐसे थे वह गलती करते थे और माफी मांगते थे, उनका हमेशा यही तरीका रहा है। अगर उसने मूव ऑन नहीं किया था तो वह खानजादी के साथ क्या कर रहा था, वह क्या था। मैंने अभिषेक से सारे रिश्ते तोड़ लिए है भविष्य में मैं उनसे नहीं मिलना चाहती।

अभिषेक के रोने पर क्या बोली ईशा

जब ईशा मालवीय से पूछा गया कि अभिषेक कुमार आपके जाने से बहुत ज्यादा रोए थे आप क्या कहना चाहते हैं? इस बात पर ईशा ने जवाब देते हुए कहा कि अभिषेक तो तहलका भाई के जाने पर भी रोया था, मैंने ऐसे ही नहीं उसका नाम रोतु कुमार नहीं रखा है, वह ऐसा ही करता है। ईशा ने कहा कि वह पहले भी ऐसे ही रोने लग जाता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited