Exclusive: Bigg Boss 18 से बाहर आते ही चाहत ने जग-जाहिर किया पूल वाले से रिश्ता, सलमान खान पर भी कसा तंज

Bigg Boss 18 Fame Chahat Pandey Open Up On Relation With Swimming Pool Guy: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' से चाहत पांडे का पत्ता कट चुका है। वहीं बाहर आते ही एक्ट्रेस ने पूल वाले से अपना रिश्ता जगजाहिर किया, साथ ही सलमान खान पर भी तंज कसा।

'बिग बॉस 18' फेम चाहत पांडे ने पूल वाले लड़के संग बताया अपना रिश्ता

Bigg Boss 18 Fame Chahat Pandey Open Up On Relation With Swimming Pool Guy: टीवी के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे और उनके बॉयफ्रेंड के मुद्दे ने खूब तूल पकड़ा। यहां तक कि चाहत पांडे की मम्मी ने 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) मेकर्स को चैलेंज भी दिया था कि अगर वह चाहत का बॉयफ्रेंड ढूंढकर लाते हैं तो वह इनाम में 21 लाख रुपये देंगी। 'बिग बॉस 18' में वीकेंड का वार पर सलमान खान ने चाहत पांडे के साथ न केवल बॉयफ्रेंड का प्रैंक किया। बल्कि उनसे एक वीडियो को लेकर भी सवाल किया, जिसमें वह किसी लड़के के साथ पूल में नजर आ रही हैं। लेकिन अब 'बिग बॉस 18' से बाहर आते ही चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने इस मामलों पर चुप्पी तोड़ी है और वीडियो का सच जाहिर किया है।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) फेम चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने सलमान खान द्वारा उठाए गए पूल वीडियो के सवाल पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान कहा, "सलमान सर उस समय बोल रहे थे कि हम स्वीमिंग पूल...वहां तो जो कपड़े होते हैं वही पहनकर जाना पड़ता है। कुर्ते और सलवार में तो आप जा नहीं सकते। तो उस समय मैं सोच रही थी कि ये किस वीडियो की बात कर रहे हैं। क्योंकि मुझे याद है कि मैं परिवार के साथ वॉटर पार्क गई थी। मेरे भाई के साथ स्वीमिंग पूल वगेरह में मैं कहीं जाती नहीं हूं। इसलिए मैंने बोला नहीं, क्योंकि मुझे लगा कि शायद कोई एडिट किया हुआ वीडियो हो मेरा बाहर, जिसमें मैंने कुछ ऐसा पहना है।"

End Of Feed