Exclusive: Bigg Boss 18 के बाद रजत दलाल की शक्ल नहीं देखना चाहतीं शिल्पा, बोलीं- मैं उस जैसों को पहचानती नहीं

Exclusive Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Slams Rajat Dalal: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' से शिल्पा शिरोडकर का पत्ता कट चुका है। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने टेली टॉक/टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने रजत दलाल को लेकर कहा कि मैं उस जैसों को पहचानती नहीं।

'बिग बॉस 18' के बाद रजत दलाल से नहीं मिलेंगी शिल्पा शिरोडकर!

Exclusive Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar Slams Rajat Dalal: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। फिनाले का ऐलान होने के बाद से ही 'बिग बॉस 18' को दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। लेकिन फिनाले से कुछ दिन पहले ही 'बिग बॉस 18' में धाक जमाने गईं शिल्पा शिरोडकर का पत्ता कट गया। उनके एविक्शन पर चुम दरांग, करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना फूट-फूटकर रोते नजर आए। वहीं 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से निकलने के बाद शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने सफर के बारे में बातचीत की। साथ ही उन्होंने रजत दलाल के बारे में कहा कि वह कभी भी उनके दोस्त नहीं बनेंगे।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में रहते हुए शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने कहा था कि वह रजत दलाल की घर के बाहर शक्ल भी नहीं देखना चाहती हैं। इस मामले पर अब शिल्पा शिरोडकर ने कहा, "असल में मैं और रजत बहुत अलग लोग हैं। मुझे पसंद नहीं वो जिस तरीके से बात करता है। मैं आपके सवालों का जवाब बाहर रजत से मिलने के बाद ही दे सकती हूं। मुझे नहीं पता कि मेरा रिएक्शन क्या होगा। मैं रजत जैसे लोगों को पहचानती नहीं हूं ज्यादा। मैं कुछ बोल नहीं सकती। वो दोस्त तो नहीं बनेगा, इतना तो तय है। वो केवल मेरे को-कंटेस्टेंट्स में ही शामिल रहेगा।"

End Of Feed