Exclusive: Bigg Boss 18 के लिए मेकर्स ने भेजा 'इश्कबाज' की इस हसीना को न्योता, शो में कैद कर बटोरेंगे TRP

Exclusive Bigg Boss 18 Makers Approached Ishbaaz Actress: 'बिग बॉस 18' की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। मेकर्स ने न जाने कितने सितारों को भी अप्रोच कर लिया है, जिनमें से कुछ के नाम कंफर्म भी बताए जा रहे हैं। वहीं हाल ही में 'बिग बॉस 18' के लिए एक और हसीना का नाम सामने आया है।

'बिग बॉस 18' के लिए अप्रोच की गई 'इश्कबाज' की ये एक्ट्रेस

Exclusive Bigg Boss 18 Makers Approached Ishbaaz Actress: टीवी के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस' अपने 18वें सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो के लिए अभी से ही ढेर सारी तैयारियां होनी शुरू हो चुकी हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के लिए अभी तक कई सितारों को अप्रोच भी किया जा चुका है, जो सलमान खान के घर में कदम रख सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों ने ऑफर को ठुकरा भी दिया है, जिसमें मुनमुन दत्ता से लेकर अनिरुद्ध आचार्य जी तक शामिल हैं। वहीं हाल ही में एक और नाम 'बिग बॉस 18' के लिए सामने आया है।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को लेकर खबर आ रही है कि 'इश्कबाज' एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) को भी शो के लइए अप्रोच किया गया है। मानसी श्रीवास्तव से जुड़े सूत्रों ने 'बिग बॉस 18' के बारे में बात करते हुए कहा, "मानसी को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' के लिए अप्रोच किया गया है, हालांकि मेकर्स या फिर एक्ट्रेस की ओर से इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।" ये पहली बार नहीं है जब मानसी श्रीवास्तव को 'बिग बॉस' के लिए अप्रोच किया गया हो। उन्हें पहले भी मेकर्स से कई बार कॉल आई थीं। लेकिन वो 'बिग बॉस' का ऑफर अपना नहीं पाईं, क्योंकि उस वक्त उनके पास दूसरे प्रोजेक्ट्स भी थे।"

End Of Feed