Exclusive: Krishna Mukherjee का अब Chetan Hansraj ने किया समर्थ, शुभ शगुन के निर्माताओं पर लगाया यह इल्जाम

Chetan Hansraj Supported Krishna Mukherjee: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी द्वारा लगाए गए शुभ शगुन के मेकर्स पर आरोप में अब खुद सीरियल के ही को एक्टर चेतन हंसराज ने उन्हे सपोर्ट किया है। उन्होंने बताया की कैसे उनकी पेमेंट टाइम पर नहीं दी गई थी।

Chetan Hansraj Supported Krishna Mukherjee

Chetan Hansraj Supported Krishna Mukherjee: सीरियल ये है मोहब्बतें से घर-घर मशहूर हिन कृष्णा मुखर्जी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर सामने आकार बताया की कैसे सीरियल शुभ शगुन के मेकर्स ने उनका उत्पीड़न किया। साथ ही सीरियल के निर्माता कुंदन शर्मा ने उनकी पेमेंट देने में समय लगाया और उन्हे परेशान किया। ऐसे में कृष्णा को टीवी इंडस्ट्री काफी सपोर्ट मिल रहा है और इसी बीच सीरियल के ही को एक्टर ने एक्ट्रेस को सपोर्ट भी किया है। यह और कोई नहीं चेतन हंसराज है उन्होंने हमसे हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बताया की कृष्णा द्वारा लगाए गए आरोप सच हैं।

टाइम्स नाउ से बात करते हुए सीरियल शुभ शगुन में बृजेश का किरदार निभा चुके चेतन हंसराज (Chetan Hansraj) ने कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) द्वारा लगाए गए आरोप का समर्थ किया है। एक्टर ने बताया है की हां, मुझे शुभ शगुन के लिए मेरी सैलरी का भुगतान नहीं किया गया है। यह केवल मैं ही नहीं बल्कि कई कलाकार हैं जिन्हें उनकी कड़ी मेहनत के लिए पेमेंट नहीं किया गया है। आगे बात जारी रखते हुए हंसराज कहते हैं, "राशि कम नहीं,. लाखों में है और मुझे अभी भी पेमेंट करना है।

आगे उन्होंने यह भी बताया की कई अन्य लोगों ने मदद के लिए CINTAA से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन वे भी इस मामले में कुछ नहीं कर सके। एक्टर ने कुंदन से बात करने की भी कोशिश लेकिन जवाब में यह कहा की जैसे ही उन्हे कहीं और से पैसे मिलेंगे वह सभी की पेमेंट कर देंगे। इसी के साथ कृष्णा ने बताया की शो के मेकर्स ने उन्हे अकेले कमरे में बंद कर दिया थ कई घंटों तक।

End Of Feed