Exclusive: पवित्रा से ब्रेकअप के बाद Eijaz Khan को मिली नई गर्लफ्रेंड! नाइट क्लब में मिस्ट्री गर्ल संग हुए कोजी
Exclusive Eijaz Khan Gets Romantic With Mystery Girl In Night Club: टीवी के मशहूर एक्टर एजाज खान अपने और पवित्रा पुनिया के रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में रहते थे। हालांकि दोनों सगाई के बाद अलग हो गए। वहीं हाल ही में एजाज खान को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ रोमांटिक होते देखा गया।
मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए एजाज खान
Exclusive Eijaz Khan Gets Romantic With Mystery Girl In Night Club: टीवी के मशहूर एक्टर एजाज खान ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। लेकिन एजाज खान अपने करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के लिए भी खूब चर्चा में रहते हैं। एजाज खान (Eijaz Khan) की कुछ ही दिनों पहले पवित्रा पुनिया संग सगाई टूटी थी, जिसे लेकर फैंस को भी तगड़ा झटका लगा था। वहीं अब माना जा रहा है कि एजाज खान की जिंदगी में प्यार की बहार फिर से आ गई है। दरअसल, एजाज खान को मुंबई के नाइट क्लब में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया। दोनों नाईट क्लब में कोजी होते हुए भी नजर आए।
बताया जा रहा है कि मुंबई के अंधेरी ईस्ट में मौजूद नाइट क्लब में रविवार की रात कई टीवी सितारे और पार्टी लवर इकट्ठा हुए थे। इसी लिस्ट में एजाज खान (Eijaz Khan) का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि रात के करीब 3 बजे एजाज खान वीआईपी एरिया में दिखाई दिये, जहां उनके साथ एक महिला भी नजर आई। नाइट क्लब में मौजूद टेली टॉक/टाइम्स नाउ के करीबी सूत्र के मुताबिक, एजाज खान के साथ मौजूद महिला को पहले कभी नहीं देखा गया था। क्लब की धमाचौकड़ी के बीच एजाज खान को मिस्ट्री गर्ल के साथ कोजी होते हुए भी देखा गया था।
एजाज खान (Eijaz Khan) के बारे में बात करते हुए करीबी सूत्र ने कहा, "एजाज और वो महिला एक-दूजे के साथ काफी सहज लग रही थी। उन्हें कोजी होते हुए देखा गया और उनकी केमिस्ट्री भी कमाल की थी। एक पल को तो दोनों को डांस मुमेंट पर रोमांटिक होते हुए भी देखा गया। एजाज महिला को गले लगा रहे थे और वे अपनी ही दुनिया में खोए नजर आए।" मिस्ट्री गर्ल के बारे में बात करते हुए सूत्रों ने कहा, "वो कोई ऐसी महिला नहीं थी, जिसे पहले सेलिब्रिटी सर्कल में देखा गया हो। लेकिन उनका कॉन्फिडेंस कमाल का था।" बता दें कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया का ब्रेकअप दिसंबर में हुआ था। वहीं एजाज की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है या नहीं, इसपर कुछ कहना अभी मुश्किल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम Aman Jaiswal की सड़क हादसे में हुई मौत, 23 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited