Exclusive: ब्रेकअप के बाद इस हसीना को डेट कर रहे हैं Varun Sood! एक्टर ने बताई रिश्ते की सच्चाई

वरुण सूद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। एक्टर का नाम इन दिनों नम्रता सेठ के साथ जुड़ रहा है। पिछले दिनों दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इसके बाद से दोनों के डेटिंग की खबरें आ रही हैं। अब इस खबर पर वरुण ने अपना रिएक्शन दिया है।

varun namrata

Varun -Namrata (credit pic: instagram)

Exclusive: वरुण सूद (Varun Sood) अपनी अपकमिंग वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग के प्रमोशन में बिजी हैं। सीरीज में वरुण के साथ नम्रता सेठ (Namrata Seth) और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में हैं। ये वेब सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। एक्टर ने कुछ समय पहले ही नम्रता सेठ के साथ फोटो शेयर की थी। सोशल मीडिया पर वो फोटो जमकर वायरल हुई थी। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी डेटिंग लाइफ पर चुप्पी तोड़ी है।

ये भी पढ़ें- Exclusive: बेटी राशा थडानी के डेब्यू पर Raveena Tandon ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे बच्चे अपना रास्ता खुद बनाएंगे

वरुण ने कहा, मेरे फैंस बहुत स्वीट है। वो मुझे बस खुश देखना चाहते हैं इसलिए इस तरह की बातें करते हैं। मैं और नम्रता बहुत अच्छे दोस्त है। मैंने वो फोटो इसलिए डाली थी क्योंकि वो बहुत खूबसूरत तस्वीर थी। हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं है।

वरुण संग रिश्ते पर नम्रता ने तोड़ी चुप्पी

हम दोनों की पहली मुलाकात पुडुचेरी में एक एक्टिंग वर्कशॉप के दौरान हुई थी। मैं वर्कशॉप अटेंड करती थी और ये बाहर घूमता था। मेरे दिमाग में वरुण की कूल इमेज बनी हुई थी। वो ऐसा बच्चा था जो कभी क्लास अटेंड नहीं करता है। लेकिन ऑडिशन के दौरान हम दोनों एक दम से कनेक्ट हो गए। मेरे लिए ये बहुत क्यूट जेश्चर है कि उसके फैंस सोचते हैं कि मैं एक अच्छी लड़की हूं। नम्रता से पहले वरुण दिव्या अग्रवाल को डेट कर रहे थे। दिव्या ने वरुण को चीट किया था जिस वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited