Exclusive: GHKKPM के सेट पर सच में लड़ पड़े थे सुमित सिंह और शगुन पांडे, करणवीर बोहरा ने बताई सच्चाई

Exclusive Karanvir Bohra Open Up About Shagun Pandey And Sumit Singh Fight: टीवी के चर्चित एक्टर करणवीर बोहरा को आखिरी बार 'गुम है किसी के प्यार में' में देखा गया था। हालांकी लीप से पहले उन्होंने शो छोड़ दिया। वहीं अब एक्टर ने सुमित सिंह और शगुन पांडे के झगड़े के पीछे की सच्चाई बताई है।

शगुन पांडे और सुमित सिंह के झगड़े पर करणवीर बोहरा ने तोड़ी चुप्पी

Exclusive Karanvir Bohra Open Up About Shagun Pandey And Sumit Singh Fight: टीवी के चर्चित एक्टर करणवीर बोहरा ने अपनी एक्टिंग से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। वह जिस भी शो में नजर आए हैं, उसमें चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आखिरी बार करणवीर बोहरा को 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में बतौर भवर पाटिल देखा गया था। इस शो में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि अब वह शो को बाय-बाय कह चुके हैं। उन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' के सिलसिले में टेली टॉक को इंटरव्यू दिया, जहां एक्टर ने सेट पर हुए शगुन पांडे (Shagun Pandey) और सुमित सिंह के झगड़े के बारे में भी बात की।

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सेट से खबर आई थी कि शगुन पांडे (Shagun Pandey) और सुमित सिंह में लड़ाई हो गई है और एक्ट्रेस को सेट पर पैनिक अटैक भी आया था। इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने कहा, "मुझे इस बारे में सिर्फ मीडिया से ही पता चला। मैं सेट पर ही था और केवल मुझे ही इस बारे में नहीं पता था। मैंने सबसे पूछा कि क्या हुआ था, मुझे क्यों नहीं पता। ऐसे में बाद में मुझे बताया गया। मैं बहुत ही हैरान था। मैं गॉसिप से दूर रहता हूं। लेकिन जैसा लिखा है, एकदम वैसा ही हुआ। कुछ तो पक्का हुआ था। लेकिन चीजों में घुसने की मेरी आदत नहीं है। अब सब खुश हैं और यही सबसे ज्यादा जरूरी है।"

End Of Feed